11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलैया डैम में Adventure Sports का पर्यटक जल्द ले सकेंगे मजा, सर्दियों से पहले सुविधा होगी बहाल

कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटक बहुत जल्द एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं. तीन दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद यहां स्थायी तौर पर यह सुविधा व्यवस्था बहाल करने की कोशिश होगी. इसके लिए पर्यटन विभाग से 58 लाख मिले हैं.

Prabhat Khabar Special: कोडरमा स्थित तिलैया डैम की हसीन वादियों के बीच पर्यटक अब बहुत जल्द एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure Sports) का मजा ले सकेंगे. उरवां जामूखाडी के पास डैम के किनारे तीन दिवसीय नि:शुल्क एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिले अच्छे रिस्पांस के बाद यहां स्थायी तौर पर यह व्यवस्था बहाल करने की कवायद अंतिम चरण में है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो इसी वर्ष सर्दियों के मौसम से पहले यहां आने वाले पर्यटक एडवेंचर स्पोर्ट्स के रोमांच का मजा ले सकेंगे.

58 लाख की राशि से होगी सुविधा बहाल

जिला प्रशासन इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है. बहुत जल्द एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुविधा बहाल करने को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद तुरंत इसकी सुविधा बहाल करने की तैयारी है. बकायदा, एडवेंचर स्पोर्ट्स से संबंधित मशीनरी एवं अन्य सामान की खरीदारी को लेकर पर्यटन विकास मद से जिले को 58 लाख रुपये प्राप्त भी हो गए हैं. इसी राशि से ये सुविधा बहाल करने की तैयारी अंतिम चरण में है.

तीन दिवसीय वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मिला अच्छा रिस्पॉन्स

जानकारी के अनुसार, डीसी आदित्य रंजन की पहल पर गत 15 से 17 अगस्त तक उरवां जामूखांडी के पास तिलैया डैम के किनारे तीन दिवसीय नि:शुल्क वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया था. पर्यटन विभाग की मदद से हुए इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद उठाया था. इन तीन दिनों में मिले अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब यहां स्थायी रूप से इस सुविधा की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्य मुख्यालय को किए गए अनुरोध के बाद 58 लाख रुपये प्राप्त हो चुके हैं.

Also Read: दुमका हत्याकांड : अब नहीं कर सकेंगे पीड़िता का नाम उजागर, CWC दुमका ने जारी की Advisory

पैरासेलिंग से लेकर कयाकिंग व बनाना बोट की होगी खरीदारी

58 लाख रुपये में से एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर मशीनरी व अन्य सामान की खरीदारी होगी. इसके तहत कयाकिंग पांच, रेस्क्यू बोट एक, पैडल बोट दस, पैरासेलिंग एक व बनाना बोट खरीदे जाएंगे. इन चीजों की खरीदारी से लेकर एक वर्ष तक इनके संचालन को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए निजी एजेंसी को जिम्मेवारी देने की योजना है. एक वर्ष के बाद फिर आगे के संचालन को लेकर टेंडर किया जाएगा. एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए पर्यटकों से निजी एजेंसी ज्यादा पैसे न ले इसके लिए भी जिला प्रशासन की ओर से तय राशि से ज्यादा न लेने को लेकर शर्त रखी जाएगी.

ग्लास ब्रिज के साथ जिप लाइन लगाने का भी प्रस्ताव
इधर, तिलैया डैम के मुख्य साइट के पास ग्लास ब्रिज के अलावा जिप लाइन की सुविधा पर्यटकों के लिए बहाल करने पर भी विचार चल रहा है. ग्लास ब्रिज के निर्माण पर जहां करीब ढाई करोड रुपये खर्च होने का अनुमान है, वहीं जिप लाइन पर करीब 60 लाख रुपये खर्च होंगे. मास एंड वायड कंपनी ने ग्लास ब्रिज का डिजाइन तैयार कर दिया है. साथ ही एस्टीमेट बनाने से लेकर अन्य प्रक्रिया अपनाई जा रही है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा और राज्य स्तर से फंड की स्वीकृति मिली तो ग्लास ब्रिज व जिप लाइन भी पर्यटकों के लिए अलग आकर्षण का केंद्र होगा.

पर्यटन स्थलों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत

इस संबंध में कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि तिलैया डैम में तीन दिवसीय नि:शुल्क एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद स्थायी तौर पर यह सुविधा पर्यटकों के लिए बहाल करने की तैयारी अंतिम चरण में है. इसी वर्ष सर्दियों से पहले इस व्यवस्था को बहाल करने का प्रयास है. जिला प्रशासन पर्यटन स्थलों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. आगे भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

Also Read: झारखंड के चतरा में TPC के जोनल कमांडर विरप्पन की हुई गिरफ्तारी, पुलिस से लूटे इंसास राइफल हुआ बरामद

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें