Loading election data...

चतरा के इटखोरी से टीपीसी का हार्डकोर नक्सली रंजीत गिरफ्तार, पुलिस को कई दिनों से थी तलाश

इटखोरी पुलिस ने टीपीसी के हार्डकोर नक्सली रंजीत उर्फ बीरेंद्र उर्फ कामेश्वर राणा समेत पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कामेश्वर राणा उर्फ बीरेंद्र जी उर्फ रंजीत जी उर्फ लूल्हा (पिता-सुखदेव राणा), ग्राम बचरा, थाना कटकमसांडी, जिला हजारीबाग, उमेश भुइयां उर्फ छोटन भुइयां (पिता फुलो भुइयां) ग्राम शाहरजाम, थाना इटखोरी, ललन कुमार राणा उर्फ ललन शर्मा (पिता शशिभूषण शर्मा) ग्राम शहरजाम, थाना इटखोरी, मुन्ना कुमार यादव (पिता रामफल यादव) ग्राम पुरैनी, थाना मयूरहंड, प्रवीण कुमार यादव, ग्राम राभुसाही, थाना कटकमसांडी निवासी हैं. उनके पास से पुलिस ने एक देशी बंदूक, 19 मोबाइल फोन, खोखा, राउंड क्लीप, बिना नंबर का एक ऑटो रिक्शा, वर्दी (केमो फ्लाज) व एक देशी नाइन एमएम का पिस्टल बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2020 7:08 PM

इटखोरी (चतरा) : इटखोरी पुलिस ने टीपीसी के हार्डकोर नक्सली रंजीत उर्फ बीरेंद्र उर्फ कामेश्वर राणा समेत पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कामेश्वर राणा उर्फ बीरेंद्र जी उर्फ रंजीत जी उर्फ लूल्हा (पिता-सुखदेव राणा), ग्राम बचरा, थाना कटकमसांडी, जिला हजारीबाग, उमेश भुइयां उर्फ छोटन भुइयां (पिता फुलो भुइयां) ग्राम शाहरजाम, थाना इटखोरी, ललन कुमार राणा उर्फ ललन शर्मा (पिता शशिभूषण शर्मा) ग्राम शहरजाम, थाना इटखोरी, मुन्ना कुमार यादव (पिता रामफल यादव) ग्राम पुरैनी, थाना मयूरहंड, प्रवीण कुमार यादव, ग्राम राभुसाही, थाना कटकमसांडी निवासी हैं. उनके पास से पुलिस ने एक देशी बंदूक, 19 मोबाइल फोन, खोखा, राउंड क्लीप, बिना नंबर का एक ऑटो रिक्शा, वर्दी (केमो फ्लाज) व एक देशी नाइन एमएम का पिस्टल बरामद किया है.

Also Read: झारखंड: बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने किया सरेंडर, यह लगा है आरोप

इस संबंध में एसपी ऋषभ कुमार झा ने इटखोरी थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी की गिरफ्तारी अलग-अलग क्षेत्र से हुई है. उन्होंने बताया कि इटखोरी, मयूरहंड, गिधौर, पत्थलगड्डा व कटकमसांडी थाना क्षेत्र में टीपीसी के कमांडर बलवंत का दस्ता घुमकर ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूली कर रहा है, लेवी को लेकर उग्रवादियों ने 9 मई को इटखोरी मोरूमदाग स्थित आईटीआई कॉलेज के पास दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी और एक ईंट भट्ठा मालिक का मोबाइल फोन भी छीन लिया था. तभी से इनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था.

टीम में शामिल अधिकारी

पुलिस टीम का नेतृत्व अभियान एसपी निगम प्रसाद कर रहे थे. इनके अलावा थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाल, अभिनव आनंद, गोविंद कुमार, नितेश कुमार दुबे, रूपेश कुमार महतो व कौशल कुमार सिंह और मयूरहंड के पुलिस अधिकारी टीम का हिस्सा थे. एसपी ने बताया कि हार्डकोर उग्रवादी रंजीत के खिलाफ चतरा, हजारीबाग, लातेहार व पलामू जिला में कई मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version