झारखंड के चतरा में TPC के जोनल कमांडर विरप्पन की हुई गिरफ्तारी, पुलिस से लूटे इंसास राइफल हुआ बरामद

चतरा पुलिस ने कासीयातु जंगल से नक्सली संगठन TPC के जोनल कमांडर भैरव गंझू उर्फ भाष्कर उर्फ विरप्पन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से अत्याधुनिक हथियार समेत पुलिस से लूटी हुई इंसास राइफल और काफी मात्रा में कारतूस बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 4:23 PM
an image

Jharkhand Naxal News: चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया थाना अंतर्गत कासीयातु जंगल में नक्सली संगठन TPC का जोनल कमांडर भैरव गंझू उर्फ भाष्कर उर्फ विरप्पन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नक्सली विरप्पन को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किया है. इसमें पुलिस से लूटे हुए इंसास राइफल भी शामिल है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ चतरा के अलावा लातेहार और पलामू जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, आगजनी एवं शस्त्र अधिनियम के तहत अनेक मामले दर्ज हैं.

आधुनिक अमेरिकन हथियार भी बरामद

गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए एसपी राकेश रंजन ने कहा कि गिरफ्तारी जोनल कमांडर भाष्कर उर्फ विरप्पन लातेहार जिला के बालूमाथ थाना अंतर्गत राजगुरु गांव का रहने वाला है. उसके पास से आधुनिक अमेरिकन हथियार और पुलिस से लूटा गया इंसास के अलावा भारी मात्रा में गोली बरामद किया गया.

QRT ने नक्सली को किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना क्षेत्र के कासियातु जंगल में टीएसपीसी के रीजनल कमांडर आक्रमण के नेतृत्व में कई कमांडर किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. सूचना के बाद सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम में सिमरिया थाना और CRPF 190 बटालियन के QRT को शामिल किया गया. टीम कायिसातु जंगल में छापामारी अभियान चलाकर भैरव को भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.

Also Read: बोकारो में रैयती जमीन को वन भूमि बताकर DFO ने जब्त की थी गाड़ियां, PCCF की रिपोर्ट में निकला कुछ और

चतरा के अलावा लातेहार और पलामू में कई मामले हैं दर्ज

गिरफ्तार नक्सली के खिला चतरा, लातेहार और पलामू जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, अगजनी और सशस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि वर्ष 2021 में पलामू के नागद में चतरा पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी शामिल था. इसके अलावा लावालौंग के जिप प्रत्याशी विक्रम रजक हत्याकांड, लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकरा गांव में 2017 में अभिमन्यु सिंह की पत्नी और बेटी के दोहरा हत्याकांड, बालूमाथ के टुंडाहातु गांव के बलराम स्टोन माइंस में इंसास राइफल से किये गये फायरिंग में मुख्य आरोपी है. छापामारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, एसआई रामदेव वर्मा, अनिल कुमार व कई जिला बल व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.

हथियार बरामद

गिरफ्तार जोनल कमांडर के पास से पुलिस ने A4A1 5.56 एमएम का अमेरिकन राइफल और तीन मैगजीन, एक 5.56 एमएम का इंसास, एक इंसास एलएमजी का मैगजीन, एक इंसास मैगजीन, 5.56 एमएम का 230 गोली, ओके 72 लिखा हुआ 7.62 एमएम का 472 गोली, दो एमुनेशन पाउच आदि बरामद हुआ है.

रिपोर्ट : दीनबंधू, चतरा.

Exit mobile version