अररिया: नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर वार्ड संख्या 03 के समीप सोमवार को खेत जोत कर वापस लौटने के क्रम में ट्रैक्टर पलटने से दो युवक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज लाया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया तो एक को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया.
मृतक सुपौल जिला के बलवा थाना अंतर्गत परसा पंचायत के कुसहर वार्ड संख्या 11 निवासी 18 वर्षीय इंद्रजीत कुमार पिता रामसेवक मुखिया, 17 वर्षीय सुनील कुमार पिता विशेश्वर मुखिया व घायल में अनंतदेव मुखिया पिता विद्यानंद मुखिया शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते हीं बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, सीओ शंभू प्रकाश, फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार ने पुलिस टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना की जानकारी लिया. जिसके बाद फुलकाहा पुलिस ने मृतक दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
जानकारी अनुसार कुसहर निवासी रामसेवक मुखिया का पावर ट्रेक ट्रैक्टर उनका पुत्र 18 वर्षीय इंद्रजीत कुमार सोमवार सुबह अपने चचेरे भाई सुनील कुमार सहित दो युवक के साथ खेत जोतने के लिए गया था. वहां काम कर वे वापस अपने घर लौट रहे थे कि इसी बीच फुलकाहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर वार्ड संख्या 03 के समीप ट्रैक्टर गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गयी. दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी तो एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले को लेकर फुलकाहा थाना अध्यक्ष नगीना कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है. जबकि दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जा रही है.
published by: Thakur Shaktilochan