बरेली-दिल्ली हाइवे पर ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत, घर में मचा कोहराम, आरोपी चालक की तलाश
नेशनल हाइवे पर मंगलवार को एक ट्रक ने पापुलर (लकड़ी) से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर ट्राली हाइवे के नीचे पलट गई. ड्राइवर की मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया.इसके बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया.पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है
बरेली : दिल्ली-बरेली नेशनल हाइवे पर मंगलवार को एक ट्रक ने पापुलर (लकड़ी) से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी.इससे ट्रैक्टर ट्राली हाइवे के नीचे पलट गई.जिसके चलते ड्राइवर की मौत हो गई.राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया.इसके बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया.पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है.इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी तलाशे जा रहे हैं.बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी तसब्बर हुसैन (30 वर्ष) मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली पर पापुलर लादकर रामपुर बेचने जा रहे थे.नेशनल हाइवे पर मीरगंज के पास एक निजी डिग्री कॉलेज के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी.ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरकर पलट गई. हादसे में तसब्बर की मौके पर ही मौत हो गई.आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस दौरान तमाम राहगीरों की भीड़ जुट गई.उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी.परिजनों ने शव की शिनाख्त तसव्वर के रूप में की.हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.इसके साथ ही परिवार की तरफ से आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है.इस मामले में मीरगंज थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया जाएगा.इसके लिए टोल के सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है.
Also Read: बरेली में हथियारबंद बदमाशों ने आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर कैशियर से 8.50 लूटे, 2 आरोपी पकड़े
पत्नी बच्चों का रो रोकर बुरा हाल
मृतक घर से नाश्ता भी करके नहीं आया था.पत्नी ने तसब्बर को नाश्ता करने के लिए कहा, लेकिन उसने पापुलर उतारने के बाद नाश्ता रामपुर में ही करने की बात कही थी.उसने शाम तक घर लौटने की बात कही थी.मगर, घर लौटने के बजाय उसके मौत की खबर आई.इससे मृतक की पत्नी, और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद