बांग्लादेश के व्यापारियों का भारत से आग्रह : सभी शर्तों का पालन करेंगे, निर्यात शुरू करने की अनुमति दें
कोलकाता : बांग्लादेश के व्यापारियों ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि निर्यात शुरू करने की अनुमति प्रदान करें. इसके लिए वे कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन की तमाम शर्तों का पालन करने के लिए तैयार हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.
कोलकाता : बांग्लादेश के व्यापारियों ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि निर्यात शुरू करने की अनुमति प्रदान करें. इसके लिए वे कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन की तमाम शर्तों का पालन करने के लिए तैयार हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न भूमि बंदरगाहों के माध्यम से बांग्लादेश को निर्यात फिर से शुरू करने के कुछ दिनों के बाद पड़ोसी देश के व्यापारियों ने भारतीय अधिकारियों से अपने माल को भारत में प्रवेश करने की अनुमति देने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा कि शनिवार को उत्तर 24 परगना जिला में घोषडांगा स्थलीय बंदरगाह को फिर से खोलने के साथ बांग्लादेश को निर्यात के लिए सभी प्रमुख चौकियों को खोल दिया गया है, लेकिन पड़ोसी देश से आयात अभी तक फिर से शुरू नहीं हो पाया है.
Also Read: सिंगापुर से कच्चा तेल लेकर दक्षिण कोरिया जा रहे पोत से भारतीय मरीन लापता
अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में बेनापोल सीमा शुल्क समाशोधन और अग्रेषण एजेंटों के संगठन ने भारत में बनगांव एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने अभी तक नहीं शुरू हो पाये अपने निर्यात को फिर से शुरू करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की मांग की है.
बांग्लादेशी व्यापारियों ने भारतीय अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि वे कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.
एसडीओ को दिये गये पत्र में कहा गया है, ‘आपस में विश्वास होना चाहिए. यदि हम भारत पर विश्वास करते हैं, तो हम भी अपने मामले में एक पारस्परिक व्यवहार की उम्मीद करते हैं. इसलिए भारत को आयात शुरू करने के लिए कदम उठाने चाहिए और हमारे निर्यात व्यापार को शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए.’
Also Read: झारखंड के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी शराब की होम डिलीवरी, अमेजन और बिग बास्केट से हुआ करार
कच्चा जूट एक महत्वपूर्ण वस्तु है, जिसका बांग्लादेश से आयात किया जाता है. पड़ोसी देश के सीमा शुल्क विभाग द्वारा एक अधिसूचना में कहा गया है कि बांग्लादेश सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच भारत में निर्यात कर सकता है.
Posted By : Mithilesh Jha