बरेली में किला पुल की मरम्मत के बाद एक अप्रैल से होगा संचालन, अब पांच मिनट में तय होगा एक घंटे का सफर
बरेली: वाहनों का संचालन बंद होने से किला ओवर ब्रिज के आसपास और लिंक रोड पर हर दिन सुबह से रात तक जाम लगने लगा है. इसके साथ ही अधिकांश राहगीर जाम से बचने को प्रेमनगर से सिविल लाइंस आते हैं. इस वजह से राहगीरों को कई किलोमीटर अतिरिक्त वाहन चलाना पड़ता है. अब ओवरब्रिज की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है.
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में किला ओवरब्रिज का मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद 1 अप्रैल से इस पर संचालन शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल आवागमन पर रोक लगने के कारण शहर के लोग काफी परेशान हैं. यह ओवरब्रिज गुजरात के मोरबी ओवर ब्रिज टूटने के बाद वाहनों के लिए तीन माह को बंद कर दिया गया था. इससे बड़े वाहनों के साथ ही छोटे वाहन, और बाइक के गुजरने पर भी रोक है.
ओवर ब्रिज के करीब और लिंक रोड पर जाम की समस्या
वाहनों का संचालन बंद होने से किला ओवर ब्रिज के आसपास और लिंक रोड पर हर दिन सुबह से रात तक जाम लगने लगा है. इसके साथ ही अधिकांश राहगीर जाम से बचने को प्रेमनगर से सिविल लाइंस आते हैं. इस वजह से राहगीरों को कई किलोमीटर अतिरिक्त वाहन चलाना पड़ता है. मगर, अब ओवरब्रिज की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है. इससे एक अप्रैल से वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा. इसकी वजह से लोगों को जहां अभी एक घंटे का समय लग रहा है, वह मात्र पांच मिनट में पूरा होगा.
सिटी स्टेशन के सामने जलभराव होगा खत्म
शहर के सिटी स्टेशन के सामने मामूली बारिश में भी जलभराव हो जाता है. इसके साथ ही सड़क भी काफी जर्जर थी. मगर, अब इसको नए सिरे से आरसीसी का बनाया गया है. यह पहले से काफी ऊंचा बना है. ओवरब्रिज की मरम्मत कार्य को 4.98 करोड़ का बजट दिया गया था. इस बजट से मरम्मत की गई. इसके साथ ही ओवरब्रिज पर रेलिंग, और रंगाई पुताई की गई.
Also Read: यूपी में एक कॉल पर पशुओं के इलाज के लिए पहुंचेगी एंबुलेंस, सीएम योगी आज 520 वेटरनरी यूनिट को दिखाएंगे हरी झंडी
1980 में हुआ था शहर के एकमात्र ओवरब्रिज का निर्माण
शहर का किला ओवर ब्रिज सबसे पुराना है. इसका निर्माण वर्ष 1980 में हुआ था. उस वक्त शहर में कोई भी ओवरब्रिज नहीं था. मगर, यह पिछले कई वर्ष से जर्जर हालत में था. बड़े वाहनों के निकलने पर हिलने लगता था. लेकिन, इसके बाद भी वाहनों का संचालन जारी था. कुछ महीने पहले गुजरात के मोरबी में ओवरब्रिज गिरने के बाद अफसरों को किला पुल की याद आई. इसके बाद बड़े वाहनों का आवागमन बंद कराया गया.
7 से 10 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर
किला ओवरब्रिज बंद होने से वाहनों को मिनी बाईपास से प्रेमनगर, और बड़ा बाईपास से निकाला जा रहा है. इससे प्रेमनगर में भी जाम लगने लगा है. इससे काफी दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही 7 से 10 किलोमीटर का सफर बढ़ गया है. इससे पेट्रोल का खर्च भी बड़ा है.
चौपला ओवर ब्रिज के बाद किला ने बढ़ाई मुसीबत
शहर के चौपला ओवरब्रिज के निर्माण के चलते वाहनों का आवागमन 4 महीने से अधिक बंद था. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई थी. मगर, अब किला पुल की मरम्मत होने के कारण बंद कर दिया.इससे शहर के लोग बार-बार रोड बंद होने से काफी परेशान हैं.
हुसैन बाग और किला फाटक पर ट्रैफिक
किला ओबरब्रियज बंद होने से किला क्रासिंग और हुसैनबाग में ट्रैफिक बढ़ गया है. किला क्रासिंग पर लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है. भारी जाम के कारण तय समय से किला रेलवे क्रॉसिंग बंद नहीं हो पा रही है. समय से फाटक बंद नहीं होने की वजह से ट्रेनों को भी सिग्नल नहीं मिल रहा है. इस वजह से रेलगाड़ियों को आउटर पर काफी देर तक खड़ा होना पड़ रहा है.