CM Yogi 28 अक्टूबर को Kanpur आ रहे, रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ट्रैफिक प्लान

28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वह जेके मंदिर और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में आयोजित दो कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2023 7:07 PM
an image

कानपुर. 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर के दौरे पर है.कानपुर में मुख्यमंत्री का जेके मंदिर और राष्ट्रीय इंटर कालेज, किदवईनगर में अलग-अलग कार्यक्रम हैं. इस वजह से दोनों कार्यक्रम स्थलों के आसपास के रास्तों का यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है. साथ ही आसपास के जिलों से आने वाले लाभार्थियों के वाहनों को भी खड़े करने के स्थान तय कर दिए हैं.

ऐसा रहेगा शहर का ट्रैफिक

●होटल रॉयल क्लिफ बजरिया की तरफ से आने वाला यातायात गोल चौराहा पुल से ऊपर होकर जेके मन्दिर की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन हैलट इमरजेंसी गेट के सामने से गोलचौराहा पुल के नीचे सर्विस रोड से गोल चौराहा होकर गुटैया क्रासिंग रेव-मोती से आगे देवकी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएगा.

●फजलगंज से आने वाला दोपहिया, चार पहिया वाहन मरियमपुर चौराहे से आगे जेके मन्दिर की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मरियमपुर से बायें मुड़कर चैन फैक्ट्री होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. मरियमपुर चौराहा से मध्यम/भारी कॉमर्शियल वाहन कोकाकोला की ओर नहीं जा सकेगा.

●कोकाकोला रेलवे क्रासिंग की ओर से मरियमपुर की तरफ कोई मध्यम,भारी वाहन नहीं जा सकेंगे.

●डबल पुलिया की ओर से आने वाला दो पहिया चार पहिया वाहन देवकी चौराहा से सीधे रेव-मोती, गुटैया क्रासिंग व दाहिने पालीवाल तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे.ये वाहन देवकी चौराहे से बाएं मुड़कर गीता नगर, शारदा नगर क्रासिंग से जीटी रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

● गोल चौराहा, गुटैया रेलवे क्रासिंग की ओर से दो, चार पहिया वाहन रेव-मोती तिराहे से बाएं मुड़कर गोलचौराहा पुल की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन रेव-मोती से आगे देवकी चौराहा से डबल पुलिया चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

● नौबस्ता की ओर से मध्यम-भारी वाहन यशोदा नगर चौराहा से बाएं मुड़कर किदवई नगर चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे.

● बर्रा बाईपास से कोई भी मध्यम व भारी वाहन नन्दलाल चावला, फजलगंज की ओर नहीं जा सकेंगे.

● बर्रा चौराहा से आने वाला मध्यम व भारी वाहन नौबस्ता चौराहा से बाएं मुड़कर गौशाला, बारादेवी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा.

● नंदलाल, चावला मार्केट की ओर से कोई भी मध्यम व भारी वाहन दीप तिराहा से बाएं मुड़कर संजय वन, शनिदेव मंदिर तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा.

Also Read: UP News: कानपुर में महिलाओं को सीएम योगी बांटेंगे 15 करोड़ के चेक, कोरथा पीड़ितों की देखेंगे डॉक्यूमेंट्री
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था

● फजलगंज, विजयनगर की ओर से आने वाले लाभार्थियों की बसें मरियमपुर चौराहे से दाहिने मुड़कर जेके मन्दिर पूर्वी गेट कमला नगर चौराहे से बाएं मुड़कर जेके मन्दिर चौकी चौराहा से बाएं वाली सड़क के किनारे-किनारे एवं पदमपत सिंहानिया स्कूल के मैदान में पार्क होंगी.

● कल्याणपुर ,रावतपुर, मोतीझील, जरीबचौकी से आने वाली लाभार्थियों की बसें हैलट पुल से आगे पालीवाल तिराहा से आगे मनोज पान भण्डार चौराहा से बाएं मुड़कर जेके पुलिस चौकी चौराहा जाने वाली सड़क के किनारे बाएं तरफ पार्क होंगी.

● मीडिया पार्किंग जेके मन्दिर चौकी के पीछे वाली सड़क के किनारे बनाई गई है.

● जेके मंदिर चौकी चौराहे से दाहिने जाने वाली सड़क के किनारे वरिष्ठ अधिकारियों की पार्किंग और कार्यक्रम स्थल पर बाएं जाने वाली सड़क के किनारे-किनारे वीआईपी पार्किंग होगी.

● फतेहपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद की ओर से आने वाली लाभार्थियों की बसें किदवई नगर चौराहे से वृन्दावन लॉन यशोदा नगर की तरफ सड़क के बाएं पार्क होगी.

● कानपुर देहात, इटावा, कानपुर ग्रामीण की तरफ से आने वाली लाभार्थियों की बसें यशोदा नगर चौराहे से बाएं मुड़कर वृन्दावन लॉन के सामने वाली सड़क से मधुलोक अस्पताल तक जाने वाली सड़क के दोनो तरफ पार्क कर सकेंगे.

● बांदा, झांसी चित्रकूट, हमीरपुर की ओर से आने वाली लाभार्थियों की बसें बरगदिया तिराहे से छोटी गौशाला चौराहे तक सड़क के बाये और पार्क कर सकेंगे.

● जालौन की ओर से आने वाली लाभार्थियों की बसे सोटे बाबा मन्दिर चौराहे से अलंकार गेस्ट हाउस तिराहे तक सड़क के बाएं पार्क कर सकेंगे.

● कानपुर दक्षिण की ओर से आने वाली लाभार्थियों की बसें वीरेन्द्र स्वरूप पार्क में पार्क कर सकेंगे.

● मीडिया पार्किग कार्यक्रम स्थल गेट नंबर एक के बगल डीबी अस्पताल के सामने खाली स्थान में रहेगी.

● कार्यक्रम स्थल गेट नंबर 2 के सामने मैदान में वीआईपी पार्किग.

Exit mobile version