Traffic Jam: धनबाद के निरसा में 18 घंटे तक महाजाम, एंबुलेंस में तड़पते रहे मरीज
निरसा में सिक्स लेन निर्माण के चलते शनिवार को दिन भर महाजाम की स्थिति बनी रही. कोलकाता लेन में मुगमा बाइपास तक करीब सात किलोमीटर एवं दिल्ली लेन में रामकनाली तक करीब पांच किलोमीटर तक जाम लगा रहा.
Dhanbad News: नेशनल हाइवे-दो पर निरसा में सिक्स लेन निर्माण के चलते शनिवार को दिन भर महाजाम की स्थिति बनी रही. कोलकाता लेन में मुगमा बाइपास तक करीब सात किलोमीटर एवं दिल्ली लेन में रामकनाली तक करीब पांच किलोमीटर तक जाम लगा रहा. महाजाम में दर्जनों एंबुलेंस, हजारों गाड़ियां सुबह करीब आठ बजे से लेकर रात दो बजे तक सड़क पर रेंगती रहीं. डेली पैसेंजर व धनबाद या आसनसोल आने-जानेवाले छात्र-छात्राओं को गाड़ियों ने दोनों तरफ चार किलोमीटर पहले ही उतार दिया. कई विद्यालयों के छात्र घंटों परेशान रहे. एनएच से जुड़े प्राइवेट ट्रैफिक गार्ड निरसा चौक पर कुछ घंटे के लिए तैनात दिखे. बाद में वह भी हट गये.
स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बताते चलें कि निरसा से सिनेमा हॉल मोड़ जाने वाले मार्ग की मरम्मत शनिवार को चल रही थी. निरसा चौक पर एनएच की एक लेन बंद कर दी गयी थी. एक लेन से आवागमन करवाया जा रहा था. इसी दौरान एक एंबुलेंस जाम में फंस गयी. एंबुलेंस में मौजूद मरीज के एक परिजन बोकारो के श्रीनिवास ने कहा कि वह अपने एक रिश्तेदार को लेकर दुर्गापुर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल जा रहे हैं. उन्हें हार्ट अटैक हुआ है. देवियाना गेट हाथबाड़ी के बीचों-बीच उनकी एंबुलेंस करीब डेढ़ से दो घंटे तक फंसी रही.
निरसा में 18 घंटे जाम
मरीज को ऑक्सीजन लगी हुई थी. सभी लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि हे भगवान ! किसी तरह इस जाम से हम लोगों को निकाल दो. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को रुकवा कर उन लोगों ने जाम से निकलवाने का आग्रह किया. रात करीब सात बजे एसडीपीओ पीतांबर सिंह खरवार, थाना प्रभारी दिलीप यादव ने एंबुलेंस को फुटपाथ रोड से निकलवाया. रात 12 बजे के बाद दिल्ली लेन में जाम धीरे-धीरे कम होता गया. वहीं काेलकाता लेन देर रात तक जाम रहा.