15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: अब नए लुक में दिखेगी गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस, हेलमेट नहीं अब हैट लगाएगी गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस

गोरखपुर के चौराहों पर भारी भरकम हेलमेट पहनकर ड्यूटी करने वाले टैफिक जवान अब हैट में नजर आएंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक जवानों के लिए स्पेशली बंगलुरु से हैट बनवाकर मंगाई गई है.

गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस अब चौराहा पर हेलमेट पहनकर नहीं दिखेगी. अब हैट लगाए दिखेगी. पब्लिक की सेवा में ट्रैफिक पुलिस इस भीषण गर्मी में भी और चौराहों और पाश इलाके में अपनी ड्यूटी निभाते नजर आती है. इस भीषण गर्मी से बचने के लिए पुलिस विभाग ने अब उन्हें हेलमेट की जगह हैट मंगवाया है. इस हैट को बंगलुरु से मनवाया गया है. इससे ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे हैं यातायात पुलिसकर्मियों को इस भीषण रूप में काफी राहत मिलेगी. गोरखपुर के चौराहों पर भारी भरकम हेलमेट पहनकर ड्यूटी करने वाले टैफिक जवान अब हैट में नजर आएंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक जवानों के लिए स्पेशली बंगलुरु से हैट बनवाकर मंगाई गई है.

टैफिक जवान अब हैट में आएंगे नजर

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि कुल 200 हैट मंगाई गई है. जो जवानों को धूप से बचाएगी. अभी तक हेलमेट की वजह से जवानों को गर्मी और बहुत परेशानी झेलनी पड़ती थी. आज मोहहदीपुर चौराहे पे एसपी सिटी ने सभी ट्रैफिक के जवानों को अपने हत्थों से इस हैट का वितरण किया. इस दौरान उनके साथ एसपी ट्रैफिक मौजूद रहे. गोरखपुर शहर में लगभग 119 से अधिक ट्रैफिक पुलिस लगाई गई है. जिसमे 3 प्रभारी यातायात, 10 उप प्रभारी यातायात, 33 मुख्य आरक्षी यातायात, 73 आरक्षी यातायात की ड्यूटी लगाई गई है. इनके अलावा होम गार्ड भी ड्यूटी करते हैं. जो अब चौराहों पर हैट लगाए नजर आएंगे.

Also Read: गोरखपुर में ब्याह के घर आयी दुल्हन का कारनामा, पत्नी की हकीकत जान दूल्हे का छूटा पसीना
ट्रैफिक जवानों को मिलेगी राहत

शहर में सुबह ऑफिस टाइम और दोपहर में स्कूल के छुट्टियों के समय घंटों जाम लगता है. इस समय ट्रैफिक पुलिस की भी एक तरफ कड़ी धूप और दूसरी तरफ जाम परीक्षा लेती है. हैट से काफी हद तक ट्रैफिक जवानों को राहत मिलेगी. मीडिया से बात करते हुए एसपी ट्रैफिक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस गर्मी के मौसम को देखते हुए अब ट्रैफिक पुलिस को सफेद हेलमेट की जगह सफेद कैप दिया गया है. जो कपड़े का बना हुआ है. यह कैप धूप, बरसात, धूल से इनका बचाव करेगी. इससे एक नया लुक ट्रैफिक पुलिस का सामना आयेगा. यह पुलिस कैप ही है साउथ में पुलिस इस कैंप का इस्तेमाल करती है.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें