Gorakhpur News: घने कोहरे के कारण अब नहीं होगी दुर्घटना, ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल
घने कोहरे के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गोरखपुर यातायात पुलिस ने खास पहल शुरू की है. पुलिस ने लगभग 115 गाड़ियों पर निशुल्क रिफ्लेक्ट लगाए, जिससे की सामने से आ रही गाड़ी का पता चल सके.
Gorakhpur News: घने कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए गोरखपुर यातायात पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. पुलिस ने सैकड़ों गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाया है, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यातायात पुलिस ने यह पहल शुरू की है. यातायात पुलिस ने रविवार के दिन लगभग 115 गाड़ियों पर निशुल्क रिफ्लेक्ट लगाए.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को किया जागरूक
इसके साथ ही पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए पंपलेट का भी वितरण किया है. साथ ही लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताकर उन्हें सचेत किया. पुलिस ने नियमों के स्लॉगन के स्पीकर को वाहन पर चस्पा करा दिया है, जिससे लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी मिलती रहे.
सैकड़ों गाड़ियों पर निशुल्क रिफ्लेक्टर लगाए गए
यातायात पुलिस ने प्राइवेट और कमर्शियल वाहन समेत सैकड़ों गाड़ियों पर निशुल्क रिफ्लेक्टर लगाया है. एसपी ट्रैफिक इंदु प्रभा सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, जो निरंतर चलता रहेगा, जिससे घने कोहरे में सामने वाले वाहन चालक को रिफ्लेक्टर की वजह से सामने गाड़ी का पता चल सकेगा.
रिपोर्ट- प्रदीप तिवारी