Kanpur News: छठ पूजा पर आज से शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, इन रास्तों पर जाने से करें परहेज
कानपुर शहर में कर्बला चौराहे से कर्बला मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग रहेगी. बक्कल (परमट) पार्किंग व डायल 112 कंट्रोल रूम के सामने खाली स्थान में वाहनों की पार्किंग रहेगी. सरसैयाघाट चौराहा से चेतना चौराहे की तरफ सड़क के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग होगी.
Kanpur News: कानपुर शहर में छठ पूजा के मद्देनजर यातायात पुलिस ने लोगों को जाम से बचाने की तैयारी की है. इसके लिए रविवार दोपहर 3:00 बजे से शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा. यह रूट डायवर्जन सोमवार सुबह 10:00 बजे तक जारी रहेगा. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से छठ पूजा वाले सभी प्रमुख स्थानों पर वाहन पार्किंग करने की भी व्यवस्था की गई है.
यह होगा यातायात मार्ग
● कानपुर शहर में गंगा बैराज चौराहा से मध्यम, भारी वाहन अटल घाट और कर्बला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन गंगा बैराज से सीधे एस कोठारी, मंधना चौराहे से गंतव्य को जाएंगे.
● कम्पनी बाग चौराहे से बीमा चौराहे जाजमऊ वीआईपी रोड पर कोई भी मध्यम व भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा, ऐसे वाहन शहर के अन्य मार्गों का प्रयोग करेंगे.
● गुरुदेव चौराहे से कोई भारी और मध्यम वाहन मैनावती मार्ग से होते हुए कर्बला चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन सीधे गुरुदेव चौराहे-गोल चौराहे होते जाएंगे.
● न्यू ट्रान्सपोर्ट तिराहे, भौंती बाईपास से विजय नगर की ओर मध्यम, भारी वाहन नहीं जाएंगे. ये वाहन न्यू ट्रान्सपोर्ट नगर, भौंती बाईपास से दाएं मुड़कर एलएमएल चौराहे से जाएंगे.
● विजय नगर चौराहे से भौंती बाईपास चौराहे की ओर मध्यम, भारी वाहन नहीं जाएंगे. ऐसे वाहन बाएं मुड़कर दादा नगर चौराहे, एलएमएल चौराहे होकर निकलेंगे.
● नंदलाल और सीटीआई चौराहे से आने वाले मध्यम और भारी वाहन दीप तिराहे से बर्रा बाई पास नहीं जा सकेंगे. दीप तिराहे से बाएं मुड़कर गौशाला चौराहे होकर जाएंगे.
Also Read: UP News: कानपुर में महिला टीचर ने दसवीं के छात्र पर बनाया धर्मांतरण का दबाव, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज
यहां होगी पार्किंग
● कर्बला चौराहे से कर्बला मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग रहेगी.
● बक्कल (परमट) पार्किंग व डायल 112 कंट्रोल रूम के सामने खाली स्थान में वाहनों की पार्किंग रहेगी.
● सरसैयाघाट चौराहा से चेतना चौराहे की तरफ सड़क के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग होगी.
● गुजैनी चौकी के पास रामलीला मैदान में वाहनों की पार्किंग रहेगी.
● मयंक चौराहे के पास अम्बेडकर पार्क में वाहनों को पार्क किया जाएगा.
● अर्मापुर से विजयनगर चौराहा की तरफ सड़क के बाएं तरफ वाहनों की पार्किंग की जाएगी.
● आवास विकास नहर पनकी से कल्याणपुर क्रॉसिंग क्यों सड़क की बाई तरफ वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी.