Loading election data...

Traffic System: धनबाद में टोटो-ऑटो को रोकने के लिए आज तैनात रहेगी पुलिस, इन जगहों पर वाहनों की नो इंट्री

धनबाद में टोटो-ऑटो को रोकने के लिए पुलिस तैनात रहेगी. कई जगहों पर सभी ऑटो-टोटो की इंट्री पर रोक है. शुक्रवार से पुराना बाजार में एक भी गाड़ी देखी गयी तो सीधे कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2023 9:07 AM

धनबाद के पुराना बाजार में ऑटो-टोटो की इंट्री पर रोक के आदेश के बाद भी गुरुवार को गाड़ियां चली. हालांकि शाम चार बजे तक पुराना बाजार मोड़ तक व्यवस्थित ढंग से ऑटो-टोटो लगायी गयी थी. शाम ढलते ही पुराना बाजार में ऑटो-टोटो घुसने लगी. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार से नयी व्यवस्था लागू है. शुक्रवार को हर इंट्री प्वाइंट पर पुलिस रहेगी. पुराना बाजार में आने के लिए छह इंट्री प्वाइंट है. इसमें टेंपल रोड सकरिया के घर के सामने से पुराना बाजार जानेवाली रोड, आदर्श हिंदी बालक मध्यम विद्यालय (शंभू धर्मशाला रोड), टिकियापाड़ा मोड़, रेलवे सिनेमा रोड, पुरानी फाटक रोड (स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर बाबू की दुकान) व पुराना बाजार पानी टंकी है और इनमें सभी ऑटो-टोटो की इंट्री पर रोक है. शुक्रवार से पुराना बाजार में एक भी गाड़ी देखी गयी तो सीधे कार्रवाई होगी.

एसडीओ ने की बैठक, लिये गये निर्णय

  • मुख्य पथ के किनारे संचालित खाद्य सामग्री के दुकानदार द्वारा टेबुल-कुर्सी लगाकर ग्राहकों को खान-पान के लिए बैठाया जाता है, इससे दुर्घटनाएं होती है. संबंधित क्षेत्र के थानेदार इस पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

  • पोद्दार होटल (श्रीराम प्लाजा, बैंक मोड़) मे एनएच पर स्पीड ब्रेकर बनाये जायेंगे.

  • नगर निगम, अवैध पार्किंग की सूची थाना को उपलब्ध कराये.

  • रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक, सभी मुख्य पथों पर हो रहे अवैध पार्किंग पर रोक के लिए ट्रैफिक डीएसपी लगातार अभियान चलायेंगे.

  • निगम क्षेत्र अंतर्गत पथों को अतिक्रमित करनेवालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूली जायेगी.

हीरापुर हरि मंदिर से हटिया मोड़ तक नहीं चलेंगे ऑटो-टोटो

हीरापुर हरि मंदिर से हटिया मोड़ तक ऑटो-टोटो की इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. गुरुवार से इस पर रोक लगायी गयी है. शुक्रवार से हरि मंदिर व हटिया मोड़ पर पुलिस तैनात रहेगी. इस सड़क पर ऑटो-टोटो चलाने पर जुर्माना के साथ कानून सम्मत कार्रवाई होगी.

Also Read: निरसा जीटी रोड पर 12 किलोमीटर तक लगा जाम, फंसीं रही हजारों गाड़ियां, भूख-प्यास से तड़पते रहे लोग

Next Article

Exit mobile version