16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीः योग दिवस पर कानपुर में बदला रहेगा यातायात, जानें कहां पर रहेगा रूट डायवर्जन

बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस है. जिसे देखते हुए कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात में बदलाव किया है. योग दिवस के दिन घर से बाहर निकलते समय एक बार यातायात व्यवस्था में हुए बदलाव को जरूर देख ले. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

कानपुरः अंतराष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात में बदलाव किया है. योग दिवस के दिन घर से बाहर निकलते समय एक बार यातायात व्यवस्था में हुए बदलाव को जरूर देख ले. ग्रीन पार्क में बुधवार को विश्व योग दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा. जिले से राजनेताओं, अफसरों से लेकर आम जनता इस दिन ग्रीन पार्क में मौजूद रहेगी. सभी सुबह से ही योग करने के लिए ग्रीन पार्क में एकत्रित होंगे. यहां पर आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग से लेकर यातायात में बदलाव किया है.

इस तरह से होगा यातायात का बदलाव

  • सरसैय्याघाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात डीएवी तिराहा से ग्रीनपार्क की ओर नहीं जा सकेगा.ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से बाएं मुड़कर मधुवन तिराहा से एमजी कॉलेज से निकलेगा.

  • कंपनीबाग की ओर से आने वाला यातायात मर्चेंट चैंबर से ग्रीन पार्क तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मर्चेंट चैंबर से दाहिने मुड़कर जाएंगे.

  • एमजी कॉलेज चौराहा की ओर से आने वाला यातायात ग्रीन पार्क की ओर नहीं जाएगा. वाहन डीएवी की ओर से सिलवर्टन होते हुए जाएंगे.

यहां होगी पार्किंग

  • सरसैया घाट की ओर से आने वाले वाहन डीएवी तिराहे के पास पार्किंग करेंगे.वहीं बस आदि जीआईसी ग्राउंड में पार्क होंगी.

  • कंपनी बाग और टेफ्को चौराहा से आने वाले वाहन मैकरॉबर्ट अस्पताल के ग्राउंड में पार्किंग करेंगे.

  • पास वाले वाहन ग्रीन पार्क के गेट नंबर 10 ए और 10 बी से वीआईपी पार्किंग में पार्क होंगे.

  • मीडियाकर्मी गेट नंबर 7 ए से ग्रीन पार्क के अंदर वाहन पार्क करेंगे.इस दौरान ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी.

रिपोर्टः आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें