झारखंड में रेल हादसा, कोडरमा स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

गया-धनबाद रेलखंड के कोडरमा स्टेशन के पास बुधवार (20 मई, 2020) की सुबह करीब 3:30 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. मालगाड़ी के गार्ड बोगी का पहिया पटरी से उतर गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2020 8:46 AM
an image

कोडरमा : गया-धनबाद रेलखंड के कोडरमा स्टेशन के पास बुधवार (20 मई, 2020) की सुबह करीब 3:30 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. मालगाड़ी के गार्ड बोगी का पहिया पटरी से उतर गया.

झारखंड में रेल हादसा, कोडरमा स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी 3

हादसा लूप लाइन में हुआ. ऐसे में रेल परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. अप व डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन जारी है. पहिया पटरी से उतर जाने के बाद गोमो जंक्शन से दुर्घटना राहत वैन कोडरमा पहुंचा है.

झारखंड में रेल हादसा, कोडरमा स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी 4

रेलवे पदाधिकारी व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे हैं. फिलहाल गार्ड बोगी से मालगाड़ी के अन्य डिब्बे अलग कर लिये गये हैं. स्टेशन मास्टर रवींद्कुर मार ने बताया कि तड़के 3:30 बजे इंजन जोड़ने के दौरान पहिया पटरी से उतर गया.

Exit mobile version