Loading election data...

Bihar News: विक्रमशिला एक्सप्रेस और बोलेरो की जोरदार टक्कर, लखीसराय के दैताबांध में टला बड़ा रेल हादसा

बिहार के लखीसराय जिला अंतर्गत किऊल-जमालपुर रेलखंड पर रेलट्रैक पर फंसी बोलेरो को तेज रफ्तार से आ रही विक्रमशीला एक्सप्रेस ने उड़ा दिया. घटना से करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप्प रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 9:09 AM

बिहार में एक बड़ा रेल हादसा टला है. लखीसराय जिला अंतर्गत किऊल-जमालपुर रेलखंड के धनौरी व उरैन रेलवे स्टेशन के बीच स्थित अनाधिकृत रेलवे समपार दैताबांध पर बुधवार की अहले सुबह विक्रमशिला एक्सप्रेस से एक बोलेरो टकरा गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक बड़ा हादसा टला है.

बोलेरो रेलवे ट्रैक के बीच फंसी

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह एक बोलेरो कार चार लोगों को लेकर अनाधिकृत समपार दैताबांध को पार कर रही थी, जिस दौरान बोलेरो रेलवे ट्रैक के बीच फंस गयी. उसी वक्त डाउन से 02368 आनंद विहार- भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को आता देख बोलेरो सवार सभी लोग फंसे हुए बोलेरो छोड़ फरार हो गये. वहीं अपनी तेज रफ्तार में चल रही विक्रमशिला एक्सप्रेस दैताबांध पर खड़ी बोलेरो को धक्का मारते हुए निकल गयी. जिससे बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो डाउन ट्रैक से अप ट्रैक पर चली गयी.

दो घंटे के लिए बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन

घटना की वजह से विक्रमशिला जाने के बाद उक्त मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सुबह छह बजे से आठ बजे तक दो घंटे के लिए बाधित रहा. इस संबंध में जमालपुर-किऊल सेक्शन के परिचालन निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि दैताबांध समपार पर सुबह में छह बजे के आसपास विक्रमशिला से बोलेरो के टकराने के बाद उसका मलवा अप लाइन पर चले जाने की वजह से दो घंटे तक जमालपुर-किऊल रेल मार्ग पर परिचालन बंद रहा. आठ बजे सुबह में लाइन को फिट बताये जाने के बाद परिचालन सुचारू करा दिया गया है.

दैता बांध अनाधिृत समपार पर पूर्व के घटनाक्रम पर एक नजर

– 8 अप्रैल 2017 ट्रैक बीच ट्रैक्टर फंस जाने के बाद अपर इंडिया टकराने से बची

-30 जनवरी 2018 पुआल से लदा ट्रैक्टर बीच ट्रैक पर फंस जाने के बाद उस समय भी विक्रमशीला बाल बाल बची

-25 मार्च 2018 गैस सलेंडर से लदा ऑटो बीच ट्रैक पर फंसा, टकराने से बाल बाल बची थी विक्रमशीला

-31 मई 2018 बालू से लदा ट्रैक्टर गुल्ला टूट जाने से बीच ट्रैक पर फंस जाने से परिचालन एक घंटे के लिए हुआ था बाधित

-25 अक्तूबर 2018 बालू से लदा ट्रैक्टर बीच ट्रैक पर फंस जाने पर टकराने से बची थी फरक्का एक्सप्रेस

-25 अक्तूबर 2018 बालू से लदा ट्रैक्टर बीच ट्रैक पर फंस जाने से ट्रेन परिचालन हुआ था बाधित

-18 अगस्त 2019 बच्चों से भरी स्कूल मैजिक गाड़ी फंसी थी ट्रैक पर स्थानीय लोगों के सहयोग से हटाया गया

Next Article

Exit mobile version