हावड़ा, कुंदन झा. पश्चिम बंगाल में एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे ने तत्काल एक राहत ट्रेन वहां भेजी. इसके साथ ही चार स्टेशनों पर हेल्पडेस्क की भी स्थापना कर दी, ताकि लोग वहां से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में सवार लोगों के बारे में जानकारी ले सकें. बताया गया है कि दिन में करीब एक बजे हावड़ा से आमता के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन पटरी से उतर गयी. रेलवे के वरीय पदाधिकारी भी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गये.
हावड़ा-आमता लोकल ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतरे
रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि हावड़ा से आमता के बची चलने वाली लोकल ट्रेन 38909 हावड़ा-आमता लोकल ट्रेन के तीन यात्री कोच माजू पैसेंजर हाल्ट के पास बेपटरी हो गये. दुर्घटना गुरुवार (23 फरवरी 2023) को दिन में 12:50 बजे हुई. जैसे ही रेलवे को इसकी सूचना मिली, वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया.
4 स्टेशनों पर बने हेल्पडेस्क
रेलवे ने बताया कि संतरागाछी स्टेशन से एक एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी तत्काल रवाना कर दिया गया. रेलवे ने बताया है कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दुर्घटना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए शालीमार, संतरागाछी, आमता और हावड़ा स्टेशनों पर कुल 4 सहायता डेस्क की स्थापना की गयी है. इतना ही नहीं, दुर्घटना के बाद यात्रियों को अन्य वाहनों से सुरक्षित निकाल लिया गया.
Also Read: Train Accident : बंगाल ट्रेन दुर्घटना के पीछे साजिश! सिलीगुड़ी रेल पुलिस के बड़े अफसर ने जतायी आशंका
हेल्पडेस्क नंबर
-
शालीमार – 9836221533
-
संतरागाछी – 7595073970
-
आमता – 9563682759
-
हावड़ा – 03326382217
शाम में सामान्य हुई रेल सेवा
हावड़ा-आमता रूट पर हुई इस दुर्घटना की वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. हालांकि, दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से त्वरित कार्रवाई की गयी और शाम को 7:10 बजे इस रूट पर रेल सेवा बहाल कर दी गयी. इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है.