West Bengal: मालगाड़ी और ट्रेन की टक्कर के बाद इन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित, देखें सूची

शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन पर डाउन बंडल लोकल ट्रेन पटरी से उतर गयी. हादसे की वजह से मालगाड़ी नीचे गिर गई. हालांकि, इतना पता है कि मालगाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार रात साढ़े नौ बजे के करीब हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2023 11:41 AM
an image

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी. शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन पर डाउन बंडल लोकल ट्रेन पटरी से उतर गयी. हादसे की वजह से मालगाड़ी नीचे गिर गई. हालांकि, मालगाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार रात साढ़े नौ बजे के करीब हुआ. रेलवे सूत्रों ने शुरुआत में बताया कि यह हादसा लाइन बदलने के दौरान हुआ. घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंच गए. स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

लोकल ट्रेन के इंजन समेत तीन डिब्बे पटरी से उतरे

पता चला है कि डाउन बंडल लोकल को लाइन नंबर सात से लाइन नंबर तीन पर उठाया जा रहा था और मेन लाइन से गुजारा जा रहा था, जबकि लाइन नंबर पांच से लाइन नंबर तीन तक कॉर्ड लाइन के जरिए डाउन मालगाड़ी को पार करने की कोशिश की जा रही थी और यही समस्या उत्पन्न हुई. लोकल ट्रेन के इंजन समेत तीन डिब्बे पटरी से उतरे, जिसके कारण इंजन खराब हो गया है. इस हादसे के बाद स्थानीय यात्रियों में दहशत फैल गई. बाद में रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया.

एक ही लाइन पर चल रही थी लोकल और मालगाड़ी

रेल सूत्रों के अनुसार लोकल और मालगाड़ी सिग्नल फेल होने के कारण एक ही लाइन पर चल रही थी. घटना के कारण बंडेल लोकल का एक व मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के बाद बर्दवान-हावड़ा मेन डाउन लाइन पर सभी ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है. घटना के कारण रात में कई लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनें बर्दवान और गंगपुर स्टेशनों पर फंस गईं. गुरुवार सुबह से भी कई दूर दराज के ट्रेनों का आवागमन बाधित किया गया है. वहीं, कई ट्रेन जगह-जगह विभिन्न स्टेशनों में फंसी हुई है. रेल विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर पटरी से उतरे बोगियों को हटाने का कार्य शुरू किया गया है.

मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई

ट्रेन के कई यात्रियों ने बताया कि पटरी बदलने के दौरान पैसेंजर डाउन बंडल लोकल उसी लाइन पर चलती मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई. बंडल लोकल के यात्री काफी सहमे हुए थे. हादसे के कारणों की जांच के लिए रेलवे अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंच गए. उनकी मौजूदगी में पटरी से उतरी ट्रेन के डिब्बे को खींचने का काम शुरू हुआ है. इस वजह से हादसे के बाद डाउन बर्दवान-हावड़ा लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. देर रात तक रेलवे विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई संकेत नहीं मिला था कि गुरुवार की सुबह से रात होने के बाद डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो जाएगी.

प्रवेश करने से पहले पटरी से उतर गए ट्रेन के दो डिब्बे

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि 37784 डाउन बर्दवान-बंदेल लोकल ट्रेन के दो डिब्बे रात करीब सवा नौ बजे शक्तिगढ़ स्टेशन में प्रवेश करने से पहले पटरी से उतर गए. ट्रेन की गति धीमी होने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई. ट्रेन में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे की जानकारी मिलते ही रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

हावड़ा मंडल के शक्तिगढ़ में एक ईएमयू लोकल के पटरी से उतरने के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा:-

निरस्तीकरण

12340 धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस (यात्रा 11.05.2023 को शुरू).

13011 हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस (यात्रा 11.05.2023 को शुरू).

13012 मालदा टाउन-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस (यात्रा 12.05.2023 को शुरू).

डायवर्ट किया गया

13054 राधिकापुर-हावड़ा कुलिक एक्सप्रेस (11.05.2023 को यात्रा) को रामपुरहाट-अहमदपुर-कटवा जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. बंडेल अपने तय रूट के बजाय रामपुरहाट-बर्दवान-बंडल.

शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

12024/12023 राजेंद्रनगर (टी) – हावड़ा – राजेंद्रनगर (टी) जन शताब्दी एक्सप्रेस (11.05.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) को दुर्गापुर से शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा.

Exit mobile version