बक्सर- दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर बुधवार की सुबह ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया. इस रेल लाइन पर करीब सुबह 6. 30 बजे टूटी पटरी से पंजाब मेल गुजर रही थी. अचानक आई तेज आवाज के कारण ड्राइवर को शंका हुई और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दी. अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. जिसके बाद यात्री ट्रेन से कूद कर भागने लगे.
ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दानापुर डीडीयू रेल खंड के दरौली हाॅल्ट के पास अप लाइन में हावड़ा से चल कर अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल दिलदार नगर से मुगलसराय के लिए रवाना हुई. जैसे ही ट्रेन दिलदार नगर से आगे बढ़ी, तेज कंपन के साथ एक आवाज आने लगी. लेकिन, ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया.
एक घंटा 10 मिनट तक बाधित रहा परिचालन
रेलखंड पर ट्रेन के रुकने के कारण करीब एक घंटा 10 मिनट तक परिचालन बाधित रहा. टूटी पटरी से पंजाब मेल की पांच बोगियां पार कर गयी थीं. चालक ने ट्रेन रोकने के बाद रेल पटरी टूटने की जानकारी रेल कंट्रोल दानापुर को दी. इसके बाद रेल कंट्रोल ने दिलदार नगर रेल पथ को इस मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने टूटी हुई पटरी को दुरुस्त किया.
Also Read: मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस के AC कोच में लगी आग, चलती ट्रेन से कूदकर भागे यात्री
क्या कहते हैं ट्रैफिक इंस्पेक्टर
दिलदार नगर के ट्रैफिक इंसपेक्टर संजय कुमार ने घटना के संदर्भ में बताया कि सुबह 6. 40 बजे रेल कंट्रोल से सूचना मिली की दरौली हाल्ट के पास अप लाइन के पटरी टूटने के कारण पंजाब मेल रुकी हुई है. सूचना मिलते ही पटरी की मरम्मत के लिए कर्मियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि पटरी टूटने के कारण अप पंजाब मेल को लगभग एक घंटा 10 मिनट रोकना पड़ा.