Indian Railways: ट्रेन में रात में कर रहें हो सफर, तो मिलते हैं ये फायदे, आइए जानें
Indian Railways: ट्रेन में सफर करना कई लोगों को पसंद है, आपको बता दें अगर आप रात की ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको विशेष अधिकार मिलते हैं और टीटीई को रात में टिकट चेक करके वक्त कुछ नियमों के पालन करना होता है. इन नियमों की वजह से टीटीई आपको रात में परेशान नहीं कर सकेंगे.
यात्रियों के लिए रेल सफर
भारतीय रेलवे में रोजाना करीबन 2 करोड़ से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं, लेकिन ज्यादातर यात्रियों को रेलवे सफर से जुड़े जरूरी नियम और कायदे नहीं पता होते, जिसकी वजह से कई उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. अगर आप ट्रेन सफर से जुड़े नियमों की जानकारी रखते हैं तो रास्ते में कई परेशानियों से बच जाएंगे.
जानें क्या है रात में सोने के नियम?
ट्रेन में सोने का रेलवे का अपना नियम है. रेलवे के नियमों के अनुसार, रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक का समय सोने के लिए निर्धारित है.
इस दौरान लोअर बर्थ के पैसेंजर मिडिल बर्थ वाले पैसेंजर्स को अपने बर्थ पर जाने को कह सकते हैं. रात में सफर के दौरान यात्रियों के तेज आवाज में संगीत सुनने और जोर-जोर से बात करने पर भी मनाही होती है.
11 बजे बाद चार्जिंग नहीं कर सकते
कई जोन की ट्रेन में रात 11 बजे ट्रेन में बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है. यानी अगर रात का सफर है तो आपको 11 बजे से पहले ही मोबाइल या लैपटॉप चार्ज करना होगा. अब कई ट्रेन में रात में चार्जिंग की सुविधा नहीं है
इस टाइम पीरियड में टीटीई नहीं करेगा टिकट चेक
बता दें कि रेलवे के नियमों के अनुसार रात में 10 से लेकर सुबह 6 बजे के बीच टीटीई भी टिकट चेक नहीं करते हैं. यह नियम यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए बनाए गए हैं, ताकि उनके नींद में असुविधा न हो.
हालांकि अगर आपकी यात्रा रात 10 बजे के बाद शुरू होती है, तो यह नियम लागू नहीं होता है. ऐसी स्थिति में टिकट चेकर आपका टिकट चेक कर सकता है.