24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled: 16 जून को 28 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने 16 जून को खड़गपुर-भद्रक रेलखंड से होकर चलने वाली 28 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दी है. ट्रेनों के रद्द होने से भद्रक-बालासोर व भद्रक-हावड़ा जाने व आने वाले यात्रियों को सफर करना मुश्किल होगा.

Train Cancelled List: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत खड़गपुर-भद्रक रेलखंड के बहनागा बाजार स्टेशन पर बड़े स्तर पर ट्रैक मरम्मत व अनुरक्षण कार्य हो रहा है. नये सिरे से ट्रैक व सांकेतिक कार्य करने के कारण सुरक्षा की दृष्टिकोण से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 16 जून को खड़गपुर-भद्रक रेलखंड से होकर चलने वाली 28 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दी है. ट्रेनों के रद्द होने से भद्रक-बालासोर व भद्रक-हावड़ा जाने व आने वाले यात्रियों को सफर करना मुश्किल होगा.

16 जून को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 18044-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18038-जाजपुर-क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • 08032-भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल

  • 08416-पुरी-जालेश्वर मेमू स्पेशल

  • 03229-पुरी-पटना स्पेशल

  • 18022-खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • 08412-भुवनेश्वर – बालासोर विशेष

  • 08411-बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल

  • 08031-बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल

  • 22873-दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस

  • 22817-हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस

  • 18043-हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस

  • 08415-जलेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल

  • 18021-खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस

  • 18037-खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस

  • 18045-शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • 18409-शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • 22807-संतरागाछी – एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस

  • 02837-संतरागाछी-पुरी स्पेशल

  • 07029-अगरतला-सिकंदराबाद स्पेशल

  • 12895-शालीमार-पुरी एक्सप्रेस

  • 20831-शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस

  • 22850-सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस

  • 22804-संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस

  • 18410-पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • 08012-पुरी-भंजपुर स्पेशल

  • 18046-हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • 22832-श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम-हावड़ा एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलेगी उत्कल व आनंद बिहार एक्सप्रेस

  • 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस चांडिल-कांड्रा-सीनी-झारसुगुड़ा रूट पर चलेगी. यह ट्रेन कांड्रा व सीनी स्टेशन पर रुकेगी.

  • 18478 व 18477 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड स्टेशन होकर चलेगी.

शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी ये ट्रेनें

  • 08063 खड़गपुर-भद्रक मेमू स्पेशल बालासोर तक चलेगी

  • 08064 भद्रक-खड़गपुर मेमू स्पेशल बालासोर से खुलेगी

Also Read: Indian Railways: खड़गपुर जाने वाली 25 से अधिक ट्रेनें रद्द, 2 ट्रेनों के बदले रूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें