24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled: कुहासे के कारण दपू रेलवे की कई ट्रेनें दो महीने के लिए रद्द, देखें लिस्ट

बढ़ती ठंड में कुहासे कारण लगभर हर दिन ट्रेनें रद्द हो रही है. आज भी दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो महीने तक के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कुछ ट्रेनें डायवर्ट भी की गई है, यहां देखें पूरी लिस्ट-

Indian Railways: कुहासे के कारण आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे की 6 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें दो माह तक रद्द रहेंगी. दपू रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी है. कुहासे के कारण रद्द रहेंगी ये ट्रेनें-

ट्रेन संख्या — नाम — रद्द तिथि

12873 — हटिया-आनंद विहार टर्मिनल — 4 दिसंबर से 29 फरवरी तक

12874 — आनंद विहार टर्मिनल-हटिया — 5 दिसंबर से 1 मार्च तक

22857 — सांतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल — 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक

22858 — आनंविहार टर्मिनल-सांतरागाछी — 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक

18103 — टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस — 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक

18104 — अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस — 6 दिसंबर से 1 मार्च तक

करवंदिया में मेगा ब्लॉक आज, 3 जोड़ी ट्रेनें रद्द, 3 ट्रेनें डायवर्ट

इस्ट सेंट्रल रेलवे के मुगलसराय मंडल के करवंदिया स्टेशन में सोमवार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पावर ब्लॉक लिया जायेगा. मेगा ब्लॉक से एक जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि 3 एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.

  • आज रद्द रहेगी ये ट्रेनें

03359 व 03360 बड़काकाना-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस स्पेशल

03691 व 03692 गया-डेहरी ओनसोन मेमू स्पेशल

03693 व 03694 डेहरी ओनसोन- पं दीनदयाल उपाध्याय मेमू स्पेशल

  • डायवर्ट होकर चलने वाली ट्रेनें

12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस भाया चुनार-चोपन-गढ़वा रोड-बरकाकाना-मुरी होकर चल रही है

  • शॉट टर्मिनेट होकर चलेगी आज

13305 व 13306 धनबाद- सासाराम-धनबाद इंटरसीटी एक्सप्रेस ट्रेन डेहरी ओनसोन तक चलेगी

ट्रैफिक पॉवर ब्लॉक के कारण साहिबगंज की दो पैसेंजर ट्रेन रद्द

साहिबगंज-भागलपुर, साहिबगंज-करमटोला, घोघा व एकचारी के बीच रोड ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर पॉवर ब्लॉक के चलते रविवार को अप व डाउन में वाली धूलियान पैसेंजर ट्रेन रद्द रहीं, जबकि रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन दो घंटे से अधिक समय तक साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन भी 45 मिनट तक रुकी रही. दानापुर-साहिबगंज स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर से दानापुर लौट गयी. इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शाम करीब छह बजे तक पॉवर ब्लॉक समाप्त होने के बाद यहां से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इससे यात्रियों को राहत मिली है.

Also Read: Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान माइचौंग के कारण झारखंड से गुजरने वाली 35 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें