कोहरे का असर : फरवरी तक इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

ठंड के कारण कोहरे का असर रेलवे पर दिखने लगा है, जिससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. धनबाद और गोमो होकर चलने वाली कई ट्रेनें फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2023 12:26 PM
an image

Train Cancelled News: ठंड में कोहरे का असर बढ़ने के साथ ही ट्रेनों के पहिए थमने लगे हैं. रेलवे की ओर से जहां धनबाद और गोमो होकर चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कई ट्रेनों का आंशिक समापन तो कुछ को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया गया है. यह बदलाव कोहरे को देखते हुए किया गया है. कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से एक दिसंबर से 29 फरवरी तक परिचालन प्रभावित रहेगा.

रद्द ट्रेनें

चार दिसंबर से 28 फरवरी तक टाटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस, तीन दिसंबर से एक मार्च तक अमृतसर से चलने वाली गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस, चार दिसरंबर से 26 फरवरी तक गाड़ी सं. 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस, पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक गाड़ी सं. 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस, पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक गाड़ी सं. 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस, छह दिसंबर से 28 फरवरी तक गाड़ी सं. 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस प्रत्येक मंगल, गुरु एवं शनिवार को और गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

एक दिसंबर से 23 फरवरी तक गाड़ी सं. 12177 हावड़ा-मथुरा जंक्शन चंबल एक्सप्रेस ट्रेन आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच रद्द रहेगी. वहीं चार दिसंबर से 26 फरवरी तक गाड़ी सं. 12178 मथुरा जं.-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस तक मथुरा जं और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.

Also Read: राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, पत्थरबाजों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Exit mobile version