29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी के बेपटरी होने से तीन घंटे लेट हुई ‘आजाद हिंद एक्सप्रेस’, परेशान हुए यात्री

Train News: मालगाड़ी के बेपटरी होने की वजह से आजाद हिंद एक्सप्रेस करीब 3 घंटे तक एक ही स्टेशन पर खड़ी रही. कई और ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ.

Train News: पुणे से शालीमार जाने वाली ट्रेन 12129 ‘आजाद हिंद एक्सप्रेस’ गुरुवार की रात रायगढ़ से 59 किमी पहले ही जेथा स्टेशन पर रोक दी गई. यह स्टेशन के निकट तीन घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही. बताया गया कि रायगढ़ के निकट किसी मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने के कारण इस ट्रेन को रोक दिया गया. इस ट्रेन के रोके जाने के बाद ट्रेन के यात्री परेशान रहे. उन्हें पीने का पानी तक नहीं मिला.

Whatsapp Image 2024 07 11 At 11.55.27 Pm 1
मालगाड़ी के बेपटरी होने से तीन घंटे लेट हुई 'आजाद हिंद एक्सप्रेस', परेशान हुए यात्री 4

बंद एसी से परेशान हुए यात्री

इस दौरान एसी बोगियों के एसी बंद कर दिए गए. इससे कोच में गर्मी बढ़ने लगी और लोग परेशान होकर लोग ट्रेन के नीचे पटरियों पर बैठ गए. बी वन के कोच अटेंडेंट से पूछे जाने पर उसने बताया कि ट्रेन निर्धारित समय से पांच घंटे देर से चल रही है. दो घंटे ही ट्रेन का एसी चल सकता है.

Whatsapp Image 2024 07 11 At 11.55.27 Pm 2
मालगाड़ी के बेपटरी होने से तीन घंटे लेट हुई 'आजाद हिंद एक्सप्रेस', परेशान हुए यात्री 5

पेंट्री कार में नहीं मिला पीने का पानी

बी वन के एक यात्री ने बताया कि इस ट्रेन के पेंट्री कार में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं था. इसलिए उनको बगल में खड़ी एक दूसरे ट्रेन से पीने के पानी की बोतल मंगानी पड़ी.

Whatsapp Image 2024 07 11 At 11.55.27 Pm 2 1
मालगाड़ी के बेपटरी होने से तीन घंटे लेट हुई 'आजाद हिंद एक्सप्रेस', परेशान हुए यात्री 6

पोरबंदर एक्सप्रेस को भी रोका

हावड़ा जा रही एक और ट्रेन पोरबंदर एक्सप्रेस जो इससे आगे निकल चुकी थी. उसको भी वापस लाकर आजाद हिंद के बगल में खड़ा कर दिया गया.

रात 12:00 छूटी ट्रेन

रात के 12:00 से पहले लाइन को खाली करा दिया गया. आजाद हिंद एक्सप्रेस 23:50 बजे वहां से रवाना कर दिया गया.

Also read: Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन 2026 तक शुरू होने की उम्मीद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें