12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत, ट्रेनों का परिचालन घंटों रहा बाधित, ऐसे हुआ सामान्य

Train News: कोडरमा से गोमो की ओर आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में हाथी आ गया. इससे घटनास्थल पर ही हाथी की मौत हो गयी. हाथी का शव रेल पटरी पर होने के कारण अप तथा डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार की रात बारह बजे से बाधित हो गया. मशक्कत के बाद परिचालन सामान्य हुआ.

Train News: धनबाद रेल मंडल के कोडरमा-गोमो रेलखंड पर शुक्रवार की मध्य रात्रि मालगाड़ी के इंजन से एक हाथी की टक्कर हो गई. इस कारण हाथी की मौत हो गयी. इससे अप तथा डाउन लाइन पर घंटों ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया. काफी मशक्कत के बाद हाथी का शव पटरी से हटाया गया. इसके बाद परिचालन सामान्य हुआ.

कई घंटे परिचालन बाधित

जानकारी के अनुसार कोडरमा से गोमो की ओर आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में हाथी आ गया. इससे घटनास्थल पर ही हाथी की मौत हो गयी. घटनास्थल गडैया बिहार हॉल्ट तथा चिचाकी स्टेशन के बीच पोल संख्या 338/04 के निकट की है. मालगाड़ी के लोको पायलट आइयू अंसारी तथा सहायक लोको पायलट अखिलेश कुमार साह ने देखा कि अचानक एक हाथी रेल पटरी आ गया. इस वजह से पायलट दल को ट्रेन रोकने का वक्त ही नहीं मिला और मालगाड़ी का इंजन तेज रफ्तार के साथ हाथी से टकरा गया. इससे घायल हाथी ने महज कुछ देर बाद घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. हाथी का शव रेल पटरी पर होने के कारण अप तथा डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार की रात बारह बजे से बाधित हो गया, वहीं इंजन तथा उसके पीछे की एक बोगी बेपटरी हो गयी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: CM हेमंत सोरेन बोले-टाटा स्टील कोक प्लांट धमाका के घायलों का हो रहा इलाज

कड़ी मशक्कत के बाद परिचालन सामान्य

घटना की सूचना पाते ही धनबाद कंट्रोल रूम में अफरा-तफरी मच गई. कंट्रोल रूम के निर्देश पर अप तथा डाउन लाइन पर गुजरने वाली ट्रेनों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया. विभागीय निर्देश पर गोमो से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर भेजा गया. यान के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को पटरी से हटाने तथा इंजन और एक बोगी को पटरी पर लाने में सफलता पायी. मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल तथा कई वरीय अधिकारी घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. रेलवे के सूत्रों के अनुसार अप लाइन पर रात 2:40 बजे तथा डाउन लाइन शनिवार की सुबह 6:10 बजे परिचालन सामान्य होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. इस मालगाड़ी को दूसरे इंजन की सहायता से गंतव्य की ओर रवाना किया गया.

Also Read: झारखंड में टाटा स्टील के कोक प्लांट में लगी आग: 2 ठेकाकर्मी घायल,1 कर्मचारी बेहोश, टीएमएच में भर्ती

विलंब से चलीं ट्रेनें

13330 डाउन गंगा दामोदर एक्सप्रेस, 18623 डाउन इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, 12314 डाउन नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, 22812 डाउन नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12322 डाउन मुंबई-हावड़ा मेल तथा 12876 डाउन नीलांचल एक्सप्रेस घंटों विलंब से चली.

Also Read: झारखंड IAS पूजा सिंघल ED Raids: सीए सुमन कुमार ईडी की हिरासत में, पल्स हॉस्पिटल में कागजात जांच रही टीम

परिवर्तित मार्ग से चली ट्रेनें

12820 डाउन आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 12911 डाउन इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस, 12312 डाउन कालका-हावड़ा एक्सप्रेस, 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस तथा 20840 डाउन नई दिल्ली रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई गई.

रिपोर्ट : वेंकटेश शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें