Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने मुंबई से मालदा टाउन के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. मुंबई-मालदा समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 अप्रैल से 8 जून तक किया जायेगा. इससे यात्रियों को सफर करने में काफी आसानी होगी. ये समर स्पेशल ट्रेन झारखंड के साहिबगंज होकर चलेगी. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गयी है.
मुंबई से चलेगी हर सोमवार को
भारतीय रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मुंबई-मालदा समर स्पेशल ट्रेन 01031/01032 बनकर चलेगी. यह ट्रेन मुंबई से प्रत्येक सोमवार को चलेगी, जबकि मालदा टाउन से प्रत्येक बुधवार को चलेगी. मुंबई से ट्रेन 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 25 अप्रैल, 2 मई, 9 मई, 16 मई, 23 मई, 30 मई एवं 6 जून को चलेगी, जबकि मालदा से यह ट्रेन 13 अप्रैल, 20 अप्रैल, 27 अप्रैल, 4 मई, 11 मई, 18 मई, 25 मई, 1 जून एवं 8 जून को चलेगी. ट्रेन कुल 22 कोच के साथ चलेगी.
साहिबगंज होते जायेगी मालदा
समर स्पेशल ट्रेन मुंबई से दादर, कल्याण जंक्शन, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, कटनी, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, मिर्जापुर, बक्सर, आरा, पटना जंक्शन, बख्तियारपुर, क्यूल, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा, फरक्का सहित अन्य स्टेशन होते हुए मालदा जायेगी.
Also Read: गांव की सरकार: झारखंड के गुमला की छह पंचायतों के मुखिया हैं निलंबित, क्या वे लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव
हो रही बुकिंग
मुंबई-मालदा समर स्पेशल ट्रेन में बुकिंग 9 अप्रैल से यात्री पीआरएस एवं इंटरनेट के जरिए शुरू है. बुकिंग की तत्काल सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. ट्रेन के चलने से यात्रियों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी.
रिपोर्ट: रंजन पासवान