धनबाद : घने कोहरे से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित

शुक्रवार की शाम नई दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस 2 घंटे 35 मिनट देर से रवाना हुई. शनिवार को इस ट्रेन से घंटों विलंब से पहुंचने की संभावना है. जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस लगभग सवा चार घंटे देर से चलने से शनिवार को विलंब से आयेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2023 5:18 AM
an image

धनबाद : उत्तर भारत में कोहरे से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. सामान्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ राजधानी और दुरंतो आदि ट्रेनें भी विलंब से चल रही है. नयी दिल्ली -हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार को नयी दिल्ली से शाम 4.50 बजे के बदले आठ घंटे 45 मिनट देर से रात 1.35 पर खुली थी. यह ट्रेन 15 घंटे 42 मिनट देर से रात 10 बजे धनबाद पहुंची. नयी दिल्ली से सियालदह जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस नयी दिल्ली से 8 घंटे 35 मिनट लेट से देर रात 1.05 पर खुली और शुक्रवार को 15 घंटे 45 मिनट देर से रात पौने दस बजे धनबाद पहुंची. इसके अलावा बीकानेर से सियालदह जानेवाली दुरंतो एक्सप्रेस छह घंटे 41 मिनट लेट से शाम चार बजे धनबाद आयी. जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे देर से दिन में साढ़े तीन बजे और फिरोजपुर कैंट धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस 7 घंटे 20 मिनट देर से धनबाद पहुंची.

आज भी देर से आयेगी सियालदह राजधानी एक्सप्रेस : शुक्रवार की शाम नई दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस 2 घंटे 35 मिनट देर से रवाना हुई. शनिवार को इस ट्रेन से घंटों विलंब से पहुंचने की संभावना है. जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस लगभग सवा चार घंटे देर से चलने से शनिवार को विलंब से आयेगी.

बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूला 4.23 लाख रुपये जुर्माना

धनबाद रेल मंडल के विभिन्न खंडों में गुरुवार को गहन टिकट चेकिंग अभियान चला कर कुल 1077 बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ा गया. उनसे चार लाख 23 हजार 95 रुपये जुर्माना वसूला गया. रेल मंडल के धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में चले टिकट चेकिंग अभियान में कुल 123 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था.

Also Read: धनबाद : कांग्रेस पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस मना, सम्मानित किये गये जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी

Exit mobile version