Train Running Status: दुर्गा पूजा पर मुजफ्फरपुर और बरौनी से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का ऐलान किया गया है. इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा. पाटलीपुत्र- पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.- प्रयायराज छिवकी- जबलपुर- नागपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर एवं बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक- एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का एलान किया गया है. आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा हाजीपुर- पाटलीपुत्र- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं- प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-नागपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर एवं बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक- एक जोड़ी पूजा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया गया है. बता दें कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से कई तरह के फैसले लिए जाते है.
इन ट्रेनों के परिचालन की घोषणा..
1. गाड़ी सं. 05271/ 05272 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 06.10.2023 से 08.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को तथा यशवंतपुर से 09.10.2023 से 11.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी . गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से शुक्रवार को 15.30 बजे खुलकर 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी . वापसी में, गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल यशवंतपुर से सोमवार को 07.30 बजे खुलकर बुधवार को 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र एवं 10.25 बजे हाजीपुर रूकते हुए 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.
Also Read: बिहार में तेज बारिश के बाद उफान पर नदियां, मैदानी इलाकों में पानी फैलने से बाढ़ की स्थिति, आवागमन प्रभावित..
12 दिसंबर तक होगा ट्रेन का परिचालन
2. गाड़ी सं. 05215/ 05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल – यह स्पेशल बरौनी से 07.10.2023 से 09.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा यशवंतपुर से 10.10.2023 से 12.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी . गाड़ी संख्या 05215 बरौनी- यशवंतपुर पूजा स्पेशल बरौनी से शनिवार को 13.20 बजे खुलकर 14.25 बजे समस्तीपुर, 15.25 बजे मुजफ्फरपुर, 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए सोमवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी . वापसी में, गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर- बरौनी पूजा स्पेशल यशवंतपुर से मंगलवार को 07.30 बजे खुलकर गुरूवार को 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.25 बजे हाजीपुर, 11.30 बजे मुजफ्फरपुर एवं 12.30 बजे समस्तीपुर रूकते हुए 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे .
Also Read: बिहार में जाति सर्वे की रिपोर्ट जारी होने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिए पूरा मामला..
पटना – राजगीर के बीच स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का परिचालन
वहीं, इससे पहले यात्रियों की सुविधा में बढ़ोत्तरी के लिए पटना – राजगीर के बीच स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-03250 डाऊन का पटना जं. स्टेशन से शुभारंभ किया गया. यह ट्रेन पटना स्टेशन से प्रस्थान समय प्रातः 09/20 बजे खुलती है, जिसका कि राजगीर आगमन-12/20 बजे होता है. वहीं गाड़ी संख्या -03249 राजगीर- पटना- राजगीर स्पेशल एक्सप्रेस का वापसी में राजगीर स्टेशन से प्रस्थान -15/10 एवं पटना आगमन – 18/20 बजे होता है.
Also Read: बिहार: केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र, शहर के स्कूलों का ब्योरा तलब, जानिए वजह..
आगामी पर्व को लेकर ट्रेन के परिचालन अवधि में बढ़ोतरी
मालदा टाउन- आसनसोल- धनबाद- बोकारो स्टील सिटी के रास्ते परिचालित की जा रही गाड़ी सं. 05671/ 05672 गुवाहाटी- रांची- गुवाहाटी स्पेशल की यात्रियों की मांग एवं आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए 09 फेरे की वृद्धि की गयी है. गाड़ी सं. 05671 गुवाहाटी- रांची स्पेशल अब गुवाहाटी से 30.09.2023 से 25.11.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी . वापसी में यह गाड़ी सं. 05672 रांची- गुवाहाटी स्पेशल अब रांची से 01.10.2023 से 26.11.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी. बता दें कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अन्य ट्रेनों के परिचालन का अनुमान लगाया जा रहा है. त्योहारों को लेकर ट्रेन में भीड़ देखने को मिल रही है.