अलीगढ़: महिला को प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन रुकवाया, गाड़ी के अंदर महिला ने बच्चे को दिया जन्म

महाबोधि एक्सप्रेस में महिला रेलयात्री प्रियंका देवी अपने परिजनों के साथ अलीगढ़ से भभुआ रोड स्टेशन के लिए यात्रा कर रहीं थी. यात्रा के दौरान महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने लगी. ट्रेन के अंदर ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2023 7:29 PM

अलीगढ़. यात्रा के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन को ऐसे स्टेशन पर रुकवाया, जहां पर ठहराव नहीं था. इस दौरान महिला को रेल प्रशासन द्वारा प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया. जच्चा और बच्चा को जिला अस्पताल में एडमिट है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गाड़ी संख्या 12398 महाबोधि एक्सप्रेस में महिला रेलयात्री प्रियंका देवी अपने परिजनों के साथ अलीगढ़ से भभुआ रोड स्टेशन के लिए यात्रा कर रहीं थी. यात्रा के दौरान महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसकी सूचना ट्रेन के चेकिंग स्टाफ को दी गई. चेकिंग स्टाफ ने देर न करते हुए मैसेज कंट्रोल ऑफिस को दिया.

गाड़ी के अंदर महिला ने बच्चे को दिया जन्म

जैसे ही रेल प्रशासन को गाड़ी संख्या 12398 महाबोधि एक्सप्रेस में महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिली. रेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन संख्या 12398 महाबोधि का ठहराव टूंडला स्टेशन पर नहीं होने पर भी परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रेन को टूंडला स्टेशन पर ठहराव दिया गया. ट्रेन जैसे ही टूंडला स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर समय 16:02 बजे आई तत्काल घनश्याम सहायक उपनिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल एवं उनके साथ महिला कांस्टेबल सूरजबाई मीणा ने उक्त कोच को अटेंड किया.

Also Read: अलीगढ़ में यमुना बह रही खतरे के निशान के ऊपर, आधा दर्जन गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
महिला को प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन रुकवाया

रेलवे सुरक्षा बल ने कोच में पहुंचने पर देखा कि महिला रेल यात्री ने कोच बी-6 की बर्थ नंबर 43 पर एक पुत्र को जन्म दिया है. डॉक्टर जेपी उपाध्याय ने जच्चा-बच्चा चेक किया तथा यथोचित कार्यवाही कर रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल सूरजबाई मीणा के साथ जच्चा-बच्चा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला के लिए रेफर किया गया. ऐसा कम ही देखा गया है कि प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन को रुकवाया गया हो. लेकिन महोबोधि एक्सप्रेस का ठहराव टुंडला स्टेशन पर नहीं होने पर भी महिला के पीड़ा को देकते हुए रेलवे ने ट्रेन रुकवाई और मानवता का परिचय दिया.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version