Loading election data...

गोड्डा से पीरपैंती तक जल्द चलेगी ट्रेन, नयी रेल लाइन का रास्ता साफ, पहले फेज में महागामा तक बिछेगी पटरी

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन में महागामा तक का टेंडर रेल मंत्रालय ने निकाल दिया है. महागामा तक 28 किलोमीटर तक पटरी दो सालों में बिछा दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2023 4:44 AM

गोड्डा से पीरपैंती के बीच नयी लाइन बनने का रास्ता साफ हो गया है. सभी अड़चनें दूर होते ही पहले फेज में गोड्डा से महागामा तक (28 किलोमीटर) रेल लाइन बनाने का टेंडर रेलवे की ओर निकल गया है. इस पर कुल 468 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस राशि से इस रूट पर रेल लाइन बिछाने के साथ-साथ इलेक्ट्रिफिकेशन, सिग्नल व टेलीकाॅम वर्क होगा. दो साल में काम पूरा कर लिया जायेगा. ईस्टर्न रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग की ओर से जारी टेंडर में निविदा डालने की अंतिम तिथि 29 फरवरी दिन के 11 बजे तक है. गोड्डा से महागामा तक भूमि अधिग्रहण का काम हो चुका है. वहीं महागामा से पीरपैंती के साथ बिहार व झारखंड दोनों राज्यों में भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है. जसीडीह-पीरपैंती के बीच 127 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट में 68 किलोमीटर (गोड्डा से पीरपैंती) नयी रेल लाइन बनेगी.

रेलवे दे रहा पर इस प्रोजेक्ट का सारा पैसा

इस परियोजना पर होनेवाला सारा खर्च रेलवे की ओर से दिया जा रहा है. मालूम हो कि पहले इस प्रोजेक्ट में राज्य सरकार को भी पैसा खर्च करना था. राज्य सरकार के ओर से हाथ खड़ा करने के बाद अब रेल परियोजना पर आनेवाले कुल खर्च की सभी राशि रेलवे वहन करेगी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल से यह संभव हो पाया. जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी के बाद किसी भी दिन से इस परियोजना में जमीन जाने वाले रैयतों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. टेंडर निकलते ही गोड्डा के दियारा, ककना, मछिया सिमरडा, वैशाडी आदि गांवों के ग्रामीणो में खुशी है. दियारा गांव के ध्रुव सिंह, अवधेश कुमार सिंह, मोती सिंह आदि ने प्रसन्नता जतायी है.

क्या कहा निशिकांत दुबे

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन में महागामा तक का टेंडर रेल मंत्रालय ने निकाल दिया है. महागामा तक 28 किलोमीटर तक पटरी दो सालों में बिछा दी जायेगी. इस प्रोजेक्ट के दूसरे फेज (महागामा से पीरपैंती) का टेंडर जनवरी में निकलने वाला है. गोड्डा-पीरपैंती के बीच 68 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट में रेलवे पूरी राशि 1500 करोड़ दे रही है. यह लाइन बटेश्वरस्थान- नवगछिया रेलवे पुल से भी कनेक्ट हो जायेगा. इससे बाबानगरी देवघर, पीरपैंती के साथ-साथ उत्तर बिहार के कई जिलों के साथ रेल लाइन के माध्यम से जुड़ जायेगा.

Also Read: कनेक्टिविटी में देवघर, गोड्डा व दुमका में हुए ऐतिहासिक काम

Next Article

Exit mobile version