ब्रेन मलेरिया से पीड़ित प्रशिक्षु फुटबॉलर ने तोड़ा दम, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक
खरसावां (शचींद्र कुमार दाश) : सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां स्थित फुटबॉल आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु फुटबॉलर सुराय हांसदा (14) की मौत हो गयी. खिलाड़ी ब्रेन मलेरिया से पीड़ित था. जिला खेल पदाधिकारी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग किया. प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी के निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक व्यक्त किया.
खरसावां (शचींद्र कुमार दाश) : सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां स्थित फुटबॉल आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु फुटबॉलर सुराय हांसदा (14) की मौत हो गयी. खिलाड़ी ब्रेन मलेरिया से पीड़ित था. जिला खेल पदाधिकारी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग किया. प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी के निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक व्यक्त किया.
पिछले वर्ष ही खरसावां के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में उसका चयन हुआ था. लॉकडाउन के दौरान पिछले छह माह से वह अपने घर खरसावां के नारायणबेड़ा में रह रहा था, जहां वह ब्रेन मलेरिया से ग्रस्त हो गया. पिछले कुछ दिनों से उसका उपचार जमशेदपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. मंगलवार की शाम सुराय हांसदा ने अंतिम सांस ली. सुराय हांसदा के असामायिक निधन पर फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक व खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत साथी खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी.
प्रशिक्षु फुटबॉलर सुराय हांसदा के निधन की सूचना मिलने पर जिला खेल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, बीडीओ मुकेश मुछुआ, पूर्व प्रमुख अमर सिंह हांसदा, 7 साइड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश सिंहदेव, डीएसए के सचिव मो दिलदार, कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन आदि उसके घर नारायणबेड़ा पहुंचे. मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. जिला खेल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने दस हजार तथा जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से पांच हजार रुपये का आर्थिक सहयोग परिवार को किया गया. केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने सुराय हांसदा के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
Also Read: Durga Puja 2020 : कोरोना काल में सरकारी दुर्गा पूजा में ये होगी व्यवस्था
Posted By : Guru Swarup Mishra