Loading election data...

बर्दवान कॉर्ड लाइन में ट्रेनें रद्द, संतरागाछी ब्रिज बंद करने की तैयारी शुरू, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

पश्चिम बंगाल में ब्रिजों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मरम्मत कार्य के कारण 19 नवंबर की रात से सांतरागाछी ब्रिज पर वाहनों का आवागमन बंद होने जा रहा है. वहीं ब्रिज की वजह से बर्दवान कॉर्ड लाइन की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस वजह से ट्रेन यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

By Shinki Singh | November 18, 2022 3:31 PM
an image

पश्चिम बंगाल में ब्रिजों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मरम्मत कार्य के कारण 19 नवंबर की रात से सांतरागाछी ब्रिज (Santragachi Bridge) पर वाहनों का आवागमन बंद होने जा रहा है. करीब डेढ़ महीने के लिए इस ब्रिज से वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा. ऐसे में आज से ब्रिज को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

Also Read: लाॅटरी घोटाला : सीबीआई का खुलासा इनामुल हक को भी मिला था 50 लाख की लॉटरी का ईनाम
बर्दवान कॉर्ड लाइन की कई ट्रेनें रद्द

वहीं आज से कई बर्दवान कॉर्ड लाइन की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. रोजाना आने-जाने वालों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह से ही ब्रिज पर ट्रैफिक है. कोलकाता की ओर जाने वाली सड़क पर भारी ट्रैफिक के कारण ऑफिस जाने वालों की परेशानी बढ़ गई है. जिस तरह बर्दवान या आसनसोल से कोलकाता आने में यात्रियों को परेशानी हो रही है, उसी तरह कोलकाता से बर्दवान या आसनसोल जाने वाले लोगों की भी परेशानी बढ़ गई है.

कोलकाता से बर्दवान पहुंचने के लिए यात्रियों को घंटों करना होगा इंतजार 

हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन पर लोकल ट्रेनों की संख्या पहले से ही कम है. इनमें सोमवार से शनिवार तक रोजाना औसतन दो अप और एक डाउन लोकल ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को परेशानी होगी. बर्दवान से कोलकाता और कोलकाता से बर्दवान पहुंचने के लिए यात्रियों को दो से ढाई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में मां ने ही बेटे पर ही उड़ेल दिया गर्म पानी, अस्पताल में किया गया भर्ती
यातायात की दृष्टि से सांतरागाछी ब्रिज काफी अहम

जानकारी के अनुसार, कोलकाता से आने वाली गाड़ियां सेकेंड हुगली ब्रिज होकर आलमपुर, धुलागढ़ होते हुए जायेंगी. वहीं, कुछ गाड़ियों को बाली के निवेदिता सेतु से निकाला जायेगा. कोलकाता और हावड़ा ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस ब्रिज के बंद होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होगी. इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने का फैसला लिया गया है. सांतरागाछी ब्रिज से औसतन 70 हजार गाड़ियां रोज गुजरती हैं. ऐसे में इस ब्रिज को बंद कर दिये जाने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से ब्रिज की मरम्मत का कार्य काफी अहम माना जा रहा है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : आज से शुरू हो रहा है विधानसभा का शीतकालीन सत्र

Exit mobile version