25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled: 25 जून को दपूरे की 21 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, आज और कल कई EMU ट्रेनें भी कैंसिल, देखें लिस्ट

25 जून को दक्षिण भारत जाने वाली 21 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा हावड़ा रेल मंडल की दर्जनों ईएमयू ट्रेनें भी आज औक कल रद्द रहेंगी. कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्टेड है और कुछ को रिशेड्यूल किया गया है. रेलेव ने इन ट्रेनों की लिस्ट जारी है.

Indian Railway News: हावड़ा-बर्दमान कॉर्ड, हावड़ा-बंडेल-नैहाटी, बर्दवान-हावड़ा, कटवा-अजीमगंज और खाना-गुमानी खंड में ट्रैक और ओएचई रखरखाव कार्य के लिए 24 जून (शनिवार) और 25 जून (रविवार) को मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. इस दौरान दर्जनों ईएमयू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

24 जून को किस स्टेशन से कौन सी ईएमयू ट्रेन रद्द

  • कटवा स्टेशन से 03035, 37924 और 03067

  • अजीमगंज स्टेशन से 03036 और 03068

  • हावड़ा स्टेशन से 37917, 36823, 36825, 36827, 37317, 37373, 37319, 37361 और 36030

  • बर्दवान स्टेशन से 36838, 36840 और 36842

  • तारकेश्वर स्टेशन से 37328, 37330 और 37332

  • आरामबाग स्टेशन से 37362

  • गोघाट से 37390

  • डानकुनी स्टेशन से 32234 और 32236

  • सियालदह स्टेशन से 32233 और 32235

  • चंदनपुर स्टेशन से 36034

25 जून को किस स्टेशन से कौन सी ईएमयू ट्रेन रद्द

  • अजीमगंज स्टेशन से 03096 और 03036

  • कटवा स्टेशन से 03095, 03035

  • हावड़ा स्टेशन से 36823, 36825, 36827

  • बर्दमान स्टेशन से 36838, 36840, 36842

  • बंडेल स्टेशन से 37536, 37538

  • नैहाटी स्टेशन से 37535, 37537

  • डानकुनी स्टेशन से 32234, 32236

  • सियालदह स्टेशन से 32233, 32235

इन ट्रेनों का रूट डायवर्टेड

साथ ही 24 और 25 जून को हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड, हावड़ा-बंडेल-नैहाटी,बर्दवान-हावड़ा, कटवा-अजीमगंज और खाना-गुमानी खंड में दर्जनों लोकल ट्रेनों के मार्ग, समय, गंतव्य और प्रस्थान स्टेशन में परिवर्तन किया गया है.

25 जून को 21 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

दो जून को ओड़िशा के बहानगा स्टेशन पर हुए हादसे को हुए 22 दिन हो गये लेकिन वहां मरम्मत कार्य अभी भी जारी है. इस कारण 25 जून को दक्षिण पूर्व रेलवे ने 21 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है.

25 जून को रद्द मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें ट्रेनें

  • 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस

  • 08031 बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल

  • 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

  • 22855 सांतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस

  • 18037 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस

  • 18043 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस

  • 22889 दीघा-पुरी एक्सप्रेस

  • 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

  • 08032 भद्रक-बालासोर स्पेशस

  • 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर स्पेशल

  • 08440 पटना-पुरी स्पेशल

  • 12867 हावड़ा-पुडुचेरी एक्सप्रेस

  • 20832 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस

  • 08012 पुरी-भंजपुर स्पेशल

  • 22808 एमजीआर चेन्नई-सांतरागाछी एक्सप्रेस

  • 18046 हैदराबाद-शालीमार इस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • 20890 तिरूपति-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 22818 मैसूर-हावड़ा एक्सप्रेस

गंतव्य व प्रस्थान स्टेशन में बदलाव

08063 खड़गपुर-भद्रक मेमू स्पेशल 25 जून को बालासोर स्टेशन तक ही जायेगी और इसी दिन 08064 भद्रक-खड़गपुर मेमू स्पेशल बालासोर स्टेशन से ही वापसी करेगी.

मार्ग परिवर्तन

25 जून को 18477 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झारसुगुड़ा रोड स्टेशन से रवाना होगी. इसके साथ ही 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस वाया परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड होकर अपने गंतव्य स्टेशन पुरी पहुंचेगी.

Also Read: रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 27 जून को, इन 10 बच्चों को कराया जाएगा नि:शुल्क सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें