Loading election data...

श्रावणी मेला को लेकर महादेवसाल स्टेशन पर 18 ट्रेनों का हो रहा ठहराव, रेलवे ने जारी किया लिस्ट

देश भर से लाखों भक्त बाबा का जलाभिषेक करने आते बैद्यनाथ धाम देवघर आते हैं. इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्य के लिए स्पेशल बसें और ट्रेनें चलायी जा रही हैं. दपूरे ने भी श्रावणी मेले के दौरान 31 अगस्त तक कई ट्रेनों को महादेवसाल स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव शुरू किया है.

By Jaya Bharti | July 9, 2023 1:27 PM

Shravani Mela Special Train: सावन का महीना भोलेनाथ का प्रिय महीना है. श्रावणी मेला देखने और भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए देश भर से लाखों भक्त बाबा का जलाभिषेक करने आते बैद्यनाथ धाम देवघर आते हैं. इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्य के लिए स्पेशल बसें और ट्रेनें चलायी जा रही हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी श्रावणी मेले के दौरान 31 अगस्त तक कई ट्रेनों को महादेवसाल स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव शुरू किया है.

श्रावणी मेला के लिए महादेवसल में इन ट्रेनों का होगा ठहराव

ट्रेन संख्या : ट्रेन का नाम : रुकने के दिन

13288 : दानापुर दुर्ग एक्सप्रेस : रविवार एवं सोमवार

13287 : दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस : रविवार एवं सोमवार

12871 : हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस : सोमवार

12872 : टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस : रविवार

22861 : हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस : रविवार

22862 : कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस : सोमवार

18477 : पुरी-योग नगरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस : रविवार एवं सोमवार

18478 : योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस : रविवार एवं सोमवार

18005 : हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस : रविवार एवं सोमवार

18006 : जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस : रविवार एवं सोमवार

18189 : टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस : रविवार

18190 : एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस : मंगलवार

08163 : चक्रधरपुर-राउरकेला सारंडा मेमू स्पेशल : प्रतिदिन

08164 राउरकेला-चक्रधरपुर सारंडा मेमू स्पेशल : प्रतिदिन

18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस : प्रतिदिन

18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस : प्रतिदिन

18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस : प्रतिदिन

18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस : प्रतिदिन

Also Read: गोरखपुर से देवघर के बीच चल रही है श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग
Also Read: श्रावणी मेला 2023: देवघर से अन्य जिलों के साथ इन राज्यों के लिए भी चल रही स्पेशल बसें, जानें रूट, किराया व समय
Also Read: श्रावणी मेला 2023: देवघर के लिए बिहार से चलेंगी स्पेशल बसें, जानें किराया, रूट और टाइमिंग
Also Read: Shravani Mela 2023: पूर्व रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए की विशेष व्यवस्था, लंबी दूरी के 10 ट्रेनों का होगा ठहराव

Next Article

Exit mobile version