22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : कृष्णशीला व अनपरा स्टेशन पर एनआइ वर्क के चलते प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

पश्चिम-मध्य रेलवे के छत्तेनी, ब्यौहारी, दुवरी कलां और बिजयसौता स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

धनबाद रेल मंडल के कृष्णशीला एवं अनपरा स्टेशन पर एनआइ कार्य के कारण दो जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ चोपन स्टेशन पर किया जायेगा. एक फरवरी एवं चार फरवरी को टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा. दो एवं 5 फरवरी को शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा. 1, 2 एवं 3 फरवरी को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा. 2, 3 एवं 4 फरवरी को शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा.

कोलकाता-मदार, भोपाल-हावड़ा व कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस रहेगी रद्द

पश्चिम-मध्य रेलवे के छत्तेनी, ब्यौहारी, दुवरी कलां और बिजयसौता स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 12 और 19 फरवरी को 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस, 15 और 22 फरवरी को 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, 12 और 19 फरवरी को 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, 14 और 21 फरवरी को 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, 14 और 21 फरवरी को 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, 17 और 24 फरवरी को 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Also Read: रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस से 52 लाख की बेहिसाबी नकदी लेकर धनबाद से आए युवक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें