19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में चौथी लाइन पर ट्रेन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेंगी, RSC की मौजूदगी में स्पीड ट्रायल

रेल संरक्षा आयुक्त ने मारीपत -चिपयाना बुजुर्ग के मध्य बनी चौथी लाइन का निरीक्षण किया.

अलीगढ़ : पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने गुरुवार को मारीपत -चिपयाना बुजुर्ग रेलखंड के मध्य नवनिर्मित चौथी लाइन का निरीक्षण किया . चिपयाना बुजुर्ग-मारीपत रेलखंड के मध्य नवनिर्मित लाइन पर स्थापित सभी स्थापनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया .रेल संरक्षा आयुक्त ने दस्तावेजों के साथ ही मारीपत के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित सभी संरक्षा से जुड़े इन्स्टालेसन को परखा.

मारीपत स्टेशन से पॉइंट नंबर 294 बी तक देखी व्यवस्थाएं

ट्राली द्वारा मारीपत स्टेशन से पॉइंट नंबर 294-बी का अवलोकन किया . चिपियाना बुजुर्ग – दादरी के मध्य 120 किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया. निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर, प्रयागराज मंडल से मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बड़ोनी , वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर चतुर्थ सुधीर कुमार, मण्डल संरक्षा अधिकारी विकास कुमार, उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला अमित सुदर्शन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें