18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2023: त्योहार में घर जाने के लिए परिवहन विभाग ने लगाई अतिरिक्त बसें, ट्रेनों में सीटें फुल, कई निरस्त

Holi 2023: होली के त्योहार को देखते हुए परिवहन विभाग ने यात्रियों को घर जाने में दिक्कत न हो, इसलिए तीन मार्च से 15 मार्च तक कानपुर से अलग-अलग रूट पर 346 बसों को चलाने का फैसला लिया है. साथ ही चालक और परिचालक के ड्यूटी करने पर उनको प्रोत्साहन राशि भी देने का निर्णय लिया है.

Holi 2023: होली के त्योहार को देखते हुए परिवहन विभाग ने यात्रियों को घर जाने में दिक्कत न हो, इसलिए तीन मार्च से 15 मार्च तक कानपुर से अलग-अलग रूट पर 346 बसों को चलाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही रोडवेज प्रबंधन ने 50 अतिरिक्त बसों को रिजर्व में भी रखने की व्यवस्था की है. जिस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. उसी जगह को इन बसों को रवाना किया जाएगा. चालक और परिचालक के ड्यूटी करने पर उनको प्रोत्साहन राशि भी देने का निर्णय लिया है.

9 रूट पर चलेंगी बसें

होली के त्योहार को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने 9 रूटों पर बसों को चलाने का फैसला किया है. जिनमें कानपुर से दिल्ली 85 बसें, प्रयागराज 45 बसें, गोरखपुर 40, बहराइच 26 , उन्नाव-हरदोई 20, बनारस 15 , लखनऊ के लिए 60, झांसी 15 बसें और रायबरेली के लिए 40 बसें चलेंगी. अगर किसी यात्री को कोई समस्या होती है तो वह रोडवेज के द्वारा बनाये गए कंट्रोल रूम के नम्बर 9415049751 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.

ट्रेनों में फुल हुई सीटें

होली के कारण श्रमशक्ति सहित 54 ट्रेनों के सभी क्लास में वेटिंग हैं. इन ट्रेनों में करीब 18 हजार यात्री वेटिंग लिस्ट में हैं. वहीं दिल्ली, मुंबई से कानपुर आने और जाने वाली नियमित ट्रेनों में किसी भी क्लास में सीटे नहीं खाली है. जबकि रेल प्रशासन ने अभी तक सिर्फ एक ही होली स्पेशल ट्रेन चलाई है.जिसमें भी करीब 120 दिन पहले रिजर्वेशन कराने के नियम के हिसाब से होली पर घर जाने वाले अधिकतर लोग सीटें बुक करा चुके हैं.

इन प्रमुख 54 ट्रेनों में सीटें नहीं

त्योहार को देखते हुए महीनों पहले से यात्रियों ने अपनी टिकट बुक करा ली है. 54 ट्रेन ऐसी है जिनमें वेटिंग करीब 18 हजार से ऊपर है. जिनमें डिब्रूगढ़ राजधानी, रांची, पटना, श्रमशक्ति, स्वर्ण शताब्दी, नीलांचल, बिहार संपर्क क्रांति, साबरमती, अवध एक्सप्रेस, शिवगंगा, प्रयागराज, ऊधमपुर एक्सप्रेस, बर्फानी एक्सप्रेस सहित 54 प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं.

इस स्पेशल ट्रेन में कुछ गुंजाइश

रेलवे ने अहमदाबाद-पटना के लिए एक होली स्पेशल ट्रेन चलाई है. ट्रेन संख्या 09417/09418 अहमदाबाद पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है. ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद से सुबह 9 बजकर 10 मिनट तक चलेगी. मंगलवार को सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. पांच मिनट बाद रवाना होगी. लखनऊ होते हुए रात 9.05 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09418 पटना से मंगलवार को रात 11.45 बजे चलेगी. दूसरे दिन दोपहर में 1.35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और पांच मिनट बाद रवाना होगी.

Also Read: नेहा सिंह राठौर के समर्थन में आया कानपुर का व्यापारी नेता, वीडियो वायरल, योगी सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना
ये ट्रेनें हुई निरस्त

  • ट्रेन संख्या – 22531 छपरा मथुरा एक्सप्रेस 27 फरवरी, एक और 3 मार्च

  • ट्रेन संख्या – 22532 मथुरा छपरा एक्सप्रेस 27 फरवरी, एक और 3 मार्च

  • ट्रेन संख्या -15083 छपरा फर्रुखाबाद एक्सप्रेस 28 फरवरी और 2 मार्च

  • ट्रेन संख्या – 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 28 फरवरी और 2 मार्च

  • ट्रेन संख्या – 12226 दिल्ली आजमगढ़ एक्सप्रेस 2 मार्च

  • ट्रेन संख्या – 12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस 3 मार्च

  • ट्रेन संख्या – 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 2 मार्च

  • ट्रेन संख्या – 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 4 मार्च

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें