Jharkhand News: झारखंड में ट्रांसपोर्टर देबू दास की गोली मारकर हत्या, मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास
Jharkhand News: देबू दास गम्हरिया से अपना घर जा रहा था, तभी घर से कुछ दूर पहले उस पर गोली चलायी गयी. इसके बाद उस पर चाकू से वार किया गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी.
Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. आपको बता दें कि देबू दास का आपराधिक इतिहास रहा है. मृतक के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है.
इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार देबू दास गम्हरिया से अपना घर जा रहा था, तभी घर से कुछ दूर पहले उस पर गोली चलायी गयी. इसके बाद उस पर चाकू से वार किया गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक डेढ़ वर्ष पूर्व ही जेल से छूटा था. जेल से छूटने के बाद वह ट्रांसपोर्ट का काम करता था.
कई थानों में मामला दर्ज
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की. मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व जेल से छूटकर ट्रांसपोर्ट के धंधे में जुटा था. गुरुवार को भी वह सुबह हाइवा में तेल भरवाने गया था. इसी क्रम में घर लौटने के दौरान अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज है.
रिपोर्ट: उत्तम कुमार