झारखंड: अवैध माइका खदान में चाल धंसी, दो के दबे होने की आशंका, पसरा मातम

छतरमार के ग्रामीणों ने बताया कि गावां और तिसरी के क्षेत्र में माइका का अवैध कारोबार पिछले कुछ माह से बंद है. इसके कारण कई मजदूर कोडरमा जिले में संचालित अवैध माइका खदानों में जाकर खनन कर रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2023 6:05 AM

कोडरमा/तिसरी. कोडरमा व बिहार की सीमा पर स्थित गम्हरिया जंगल में संचालित अवैध माइका खदान में खनन के दौरान चाल धंस गयी. इसमें तिसरी प्रखंड के लोकाई के छतरमार निवासी रामकुमार टुडू (28) व सोमो हांसदा (27) के दबे होने की आशंका जातायी जा रही है. हालांकि, घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इधर, दोनों मजदूर के दबे होने की खबर गांव पहुंचते ही मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों मजदूरों को खदान से बाहर नहीं निकाला जा सका है. घटना के बाद खदान संचालक फरार हो गया है. मामला कोडरमा जिला का है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. उन्होंने इसकी सूचना सोशल मीडिया पर दी.

Also Read: झारखंड के खूंटी में बड़ा सड़क हादसा, गाड़ी पलटने से ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों की मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

छतरमार के ग्रामीणों ने बताया कि गावां और तिसरी के क्षेत्र में माइका का अवैध कारोबार पिछले कुछ माह से बंद है. इसके कारण कई मजदूर कोडरमा जिले में संचालित अवैध माइका खदानों में जाकर खनन कर रहे हैं. वहां कोई हादसा होता है, तो अवैध कारोबारी मृतक के परिजनों को मुआवजा तो दूर शव भी गायब कर देते हैं.

Also Read: नीति आयोग की शासी परिषद् की बैठक में बोले सीएम हेमंत सोरेन, MSME में अधिकतम 40 फीसदी की जा रही सब्सिडी

इधर, कोडरमा के वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रामबाबू कुमार ने बताया कि अवैध माइका खनन के दौरान मजदूर के दबे होने की सूचना मिली है. इसको लेकर जांच के लिए टीम को भेजा गया है. घटना की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version