12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति पर बगोदर को ट्रॉमा सेंटर की सौगात, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कही ये बात

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने ट्रॉमा सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया. इधर, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विवाह भवन परिसर में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया गया. यहां स्वास्थ्य संबंधित कई स्टॉल भी लगाये गये थे. 

बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव. बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लंबे समय के बाद ट्रॉमा सेंटर का विधिवत उद्घाटन रविवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्त संग्रह केंद्र और एक्सरे मशीन केंद्र का भी उद्घाटन मंत्री और विधायक ने किया. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर को गति देने के लिए कार्य आरंभ किया गया है, लेकिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सुविधाएं सभी को मिले और ट्रामा सेंटर में स्थायी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी रहे.

तकनीकी सुविधाओं के अभाव के कारण हुआ विलंब

विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर को 15 अगस्त को ही शुरू किया जाना था, लेकिन तकनीकी सुविधाओं के अभाव के कारण विलंब हुआ. इसमें ब्लड बैंक और अन्य सुविधा नहीं होने का मलाल था, जो अब पूरा हो पाया है. अभी भी कई सुविधाओं की कमी है, लेकिन धीरे-धीरे इसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर गिरिडीह सीएस शिव प्रसाद मिश्रा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार, प्रमुख आशा राज समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. 

स्वास्थ्य मेला में किया गया जागरूक

इधर, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विवाह भवन परिसर में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सांसद अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधित कई स्टॉल भी लगाये गये. नेत्र जांच, टीवी रोगियों की जांच, बुस्टर डोज समेत कई स्टॉल लगे हुए थे. इस दौरान मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा टीवी मुक्त भारत बनाने की दिशा में 2025 तक लक्ष्य रखा गया है. सभी जगहों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर खास कर टीवी मरीजों के सेहत में सुधार की दिशा में आवश्यक दवा देने की पहल की जा रही है.

Also Read: प्रसिद्ध सूर्यकुंड मेले का केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया उद्घाटन, मेले में ये है खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें