profilePicture

UP में मौजूद हैं बेहद खूबसूरत वॉटरफॉल, यकीन नहीं हो रहा तो देखें वीडियो

राजदारी, देवदारी वॉटरफॉल यूपी के चंदौली जिले में मौजूद है. राजदारी और देवदारी वॉटरफॉल करीब 65 मीटर की ऊंचाई से गिरते हैं. इसे पूर्वांचल का कश्मीर कहा जाता है.

By Shweta Pandey | April 17, 2024 12:23 PM
an image

UP Vindhyachal Parvat: पूर्वांचल का कश्मीर, सैलानियों को आकर्षित करते हैं Rajdari, Devdari Waterfall

राजदारी, देवदारी वॉटरफॉल यूपी के चंदौली जिले में मौजूद है. राजदारी और देवदारी वॉटरफॉल करीब 65 मीटर की ऊंचाई से गिरते हैं. इसे पूर्वांचल का कश्मीर कहा जाता है. इसे देखने के लिए विदेश से लोग आते हैं. अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राजदारी देवदारी वॉटरफॉल जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version