-
हमने आपको ट्रैवल इंश्योरेंस के सभी प्रकारों के बारे में पूरी जानकारी दी है
-
ट्रैवल इंश्योरेंस एयर टिकट के साथ-साथ रेल टिकट और बस टिकट पर भी लिया जा सकता है
Travel Insurance Benefits: हर साल फैमिली या फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां एंजॉय करने कहीं न कहीं घूमने का प्लान करते हैं. इसके लिए आप बकायदा प्लानिंग करते हैं, सामान पैक करते हैं, टिकट बुक करते हैं. लेकिन एक चीज अक्सर आप मिस कर जाते हैं, वह है ट्रैवल इंश्योरेंस. ट्रैवल इंश्योरेंस एयर टिकट के साथ-साथ रेल टिकट और बस टिकट पर भी लिया जा सकता है. इस इंश्योरेंस से आपके खोए हुए सामान की भरपाई होती है यदि दुर्भाग्य से दुर्घटना का शिकार हुए तो इलाज का खर्च और दुर्भाग्य रूप से मृत्यु होने पर आश्रितों को मुआवजे में आर्थिक मदद मिलती है.
Also Read: Bengaluru: 31 अगस्त से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित करेगा टर्मिनल 2
यात्रा बीमा (Travel Insurance) के प्रकार
तो दोस्तों हम आपको बता दें कि ट्रैवल इंश्योरेंस एक नहीं बल्कि कई प्रकार के होते हैं, ताकि आप अपनी सुविधा अनुसार ही इन प्रकारों में से अपने लिए एक अच्छी पॉलिसी सेलेक्ट कर सकें, ताकि आपको उसका पूरा-पूरा फायदा मिले. हमने आपको ट्रैवल इंश्योरेंस के सभी प्रकारों के बारे में पूरी जानकारी दी है, जिसे पढ़ने के बाद आप यह डिसाइड कर सकते है, कि आपके लिए कौन सा इंश्योरेंस सही रहेगा और कौन सा नहीं. उसके बाद आप अपने लिए सही इंश्योरेंस का फैसला कर सकते हैं, और बेफिक्र होकर अपनी यात्रा कर सकते हैं.
1: घरेलू यात्रा बीमा (Domestic Travel Insurance )
तो दोस्तों अगर आपका काम ऐसा है जिसमें की आपको भारत के अंदर ही यात्रा करनी होती है, आपको विदेश में यात्रा करना नहीं पड़ता, तो ऐसी सिचुएशन में आप घरेलू यात्रा बीमा का चयन अपने इंश्योरेंस के लिए कर सकते हैं. क्योंकि यह एक ऐसा इंश्योरेंस है, जिसमें आपको भारत में किसी भी जगह यात्रा करने पर होने वाले नुकसान पर कवरेज प्रदान किया जाता है, चाहे वह पासपोर्ट गुम जाने पर होने वाला नुकसान हो, या फिर कोई कीमती सामान हो चोरी हो जाने पर होने वाला नुकसान हो. तो इस तरह से अगर आपको भारत के अंदर में ही रहकर यात्रा करनी पड़ती है, तो घरेलू यात्रा बीमा आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
2: समूह यात्रा बीमा (Group Travel Insurance )
तो दोस्तों जरूरी तो नहीं की हर बार आपको अकेले ही यात्रा करनी पड़ती हो, कई बार आपके दोस्त या फिर आपके काम के वजह से कंपनी के और क्लाइंट्स के साथ भी आपको यात्रा करना पड़ सकता है. तो ऐसे में अगर आप समूह में यात्रा करना चाह रहे हैं, तो इसके लिए समूह यात्रा बीमा आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा. इसमें भी आपको उन सारे नुकसानों की क्षति पूर्ति की जाती है, जो हमने ऊपर आपको बताए हैं, जैसे कि पासपोर्ट खो जाना, सामान चोरी हो जाना, फ्लाइट की देरी या फिर रद्द हो जाने पर होने वाले नुकसान. इसमें आपके पूरे समूह को इस इंश्योरेंस का फायदा मिलता है, इसलिए समूह पर यात्रा करने वालों के लिए यह एक बेस्ट इंश्योरेंस पॉलिसी हो सकती है.
3: शैक्षिक यात्रा बीमा पॉलिसी
तो दोस्तों जैसा कि इसके नाम से ही आपको समझ आ रहा होगा कि यह बीमा पॉलिसी शिक्षा से संबंधित है, जी हां दोस्तों आपने सही समझा, अगर बात करें शैक्षिक की यात्रा बीमा पॉलिसी क्या है, तो यह उन छात्र-छात्राओं के लिए है, जो पढ़ाई के लिए यात्रा करते हैं. खासकर विदेश में. इसमें उनके यात्रा में दिए जाने वाले कवरेज के लिए एक यात्रा की अवधि होती है, जो की 40 दिनों से 45 दिनों की हो सकती है. तो ऐसे में जो छात्र भारत से विदेश जाकर पढ़ रहे हैं या फिर पढ़ने के बारे में सोच रहे हैं, तो वह इस इंश्योरेंस का लाभ लेकर अपने पढ़ाई में आने वाले नुकसानों का कवरेज प्राप्त कर सकते हैं, जो की बहुत अच्छी बात है.
4: मल्टी ट्रिप पॉलिसी (Multi Trip Travel Insurance)
कई लोगों का काम बिजनेस या फिर कंपनी का काम ऐसा होता है, जिसमें उनका लगभग हर समय यात्रा करनी होती है, यानी कि उनका शेड्यूल बहुत ही ज्यादा बिजी रहता है, उन्हें हमेशा अलग-अलग स्थान पर यात्रा करनी होती है. तो ऐसे में अगर उन्हें कोई यात्रा इंश्योरेंस बाय करनी हो, तो उसके लिए मल्टी ट्रिप पॉलिसी बेस्ट पॉलिसी साबित हो सकती है, यह एक ऐसी पॉलिसी है, जो आपको यात्रा करने के लिए बहुत ही लंबे समय तक कवरेज प्रदान करता है. हो सकता है कि यह साल भर या फिर उसे भी ज्यादा हो. तो ऐसे में अगर आपको बहुत ही ज्यादा यात्रा करना पड़ता है, तो यह पॉलिसी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. खासकर अगर आप कोई बड़े बिजनेसमैन है, तब तो यह पॉलिसी आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है.
5: वरिष्ठ नागरिक यात्रा बीमा
अगर आपकी उम्र बहुत ही ज्यादा यानी की 70 से लेकर 80 साल की उम्र के बीच की है, तो यह बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है कि कहीं भी यात्रा करने से पहले आप एक यात्रा बीमा खरीद लें, ताकि आपको अपने यात्रा में किसी भी प्रकार में परेशानी ना हो, और किसी भी इमरजेंसी में आपको कवरेज प्रदान किया जा सके. तो उन लोगों के लिए वरिष्ठ नागरिक यात्रा बीमा बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो जाता है, जोकि ज्यादा उम्र के लोगों को उनकी यात्रा को मजेदार और आनंदित बनाने के लिए प्रदान किया जाता है. इसमें भी उन्हें यात्रा के दौरान होने वाले नुकसान हो या फिर घटनाओं के लिए कवरेज प्रदान किया जाता है ताकि नुकसान को जितना हो सके उतना कम किया जा सके.
6: एशिया यात्रा बीमा
अगर आप एशियाई देशों की यात्रा करने में रुचि रखते हैं, या फिर आपका काम ही ऐसा है जिसमें की आपको एशियाई देशों की यात्रा करने पड़े, तो उस दौरान आप एशिया यात्रा बीमा पॉलिसी को बाय करके अपनी यात्रा के दौरान होने वाले नुकसान पर कवरेज प्राप्त करके अपना नुकसान कम कर सकते हैं. इसमें भी आपको आपकी यात्राओं के दौरान वह सारी नुकसानों पर कवरेज प्रदान किया जाता है, जिसके बारे में हमने ऊपर आपको पहले ही बता दिया है.
7: शेंगेन यात्रा बीमा
तो दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि शेंगेन यात्रा बीमा क्या है, तो हम आपको बता दे की शेंगेन एक क्षेत्र है, जिसके अंदर का 26 देश आते हैं. तो अगर आप शेंगेन क्षेत्र में रहते हैं, या फिर शेंगेन क्षेत्र में यात्रा करना चाहते हैं, तो यह आपकी यात्रा के दौरान आपके भारत आने तक के होने वाले सभी घटनाओं में होने वाले नुकसान पर कवरेज प्रदान करता है. इसमें भी आपको आपके सभी नुकसानों पर कंपनी के द्वारा कवरेज प्रदान किया जाता है, तो ऐसे में अगर आप शेंगेन क्षेत्र में रहते हैं, या फिर उन क्षेत्रों की यात्रा करना चाहते हैं तो आप शेंगेन यात्रा बीमा को अपने लिए परचेज करके इसका पूरा पूरा लाभ उठा सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको इनमें से आपके काम या फिर आपकी सुविधा के अनुसार एक बेहतरीन पॉलिसी मिल गई होगी, लेकिन अगर आपको अभी भी अपनी पॉलिसी में कुछ और चीज चाहिए, तो उसके लिए आप कस्टमाइज्ड यात्रा बीमा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप अपने पॉलिसी को पूरी तरह से अपने मन मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं, कई जगह में इस प्रकार के सुविधा लोगों को दी जाती है. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आपको ट्रैवल इंश्योरेंस से जुड़ी और कुछ जानकारी जैसे कि इसके लिए योग्यता, इसकी क्लेम करने की प्रक्रिया, इसके फायदे आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं, ताकि आपको अपने लिए कोई इंश्योरेंस पॉलिसी बाय करते वक्त आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.
ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें
दोस्तों यहां आपने यह तो जान ही लिया कि आपको कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी, तो अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज है, तो नीचे बताए गए प्रक्रिया से आप आसानी से ट्रैवल इंश्योरेंस की कंपनी के पास अपने हुए इंश्योरेंस के लिए दावा करके क्षतिपूर्ति करवा सकते है.
1: ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी के पास अपने हुए नुकसान का दावा करने के लिए आपको पॉलिसी दस्तावेजों की जरूरत होगी, क्योंकि हर कंपनी अपने पॉलिसी दस्तावेजों पर उस पॉलिसी से संबंधित सभी जानकारी देती है, पॉलिसी दस्तावेजों पर आपको संबंधित कंपनी का टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी मिल जाएंगा, जिसकी मदद से आप उनके पास अपने हुए नुकसान के लिए कांटेक्ट कर सकते हैं.
2: इतना करने के बाद आपको एक क्लेम फॉर्म को फिल करके उसे कंपनी में जमा करना होगा, जिसके बाद आपके उस फॉर्म की मदद से आपके हुए नुकसान, और सभी आवश्यक दस्तावेजों की मदद से आपके हुए नुकसान की जांच की जाएगी.
3: इतना करने के बाद अगर कंपनी को पता चलता है कि आपका नुकसान वास्तविक है, और इसमें किसी भी प्रकार के नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है, तो बिना किसी परेशानी के आपके उस नुकसान की क्षतिपूर्ति कंपनी के द्वारा की जाती है. जिसमें लगभग 15 दिनों के आसपास का समय लग जाता है. लेकिन अगर आपका नुकसान वास्तविक नहीं पाया गया, यानी कि आपने जानबूझकर या लापरवाही की वजह से अपना नुकसान करवाया होगा, तो उस
यात्रा बीमा पॉलिसी के फायदे
उम्मीद है कि आपको अभी तक इतना आर्टिकल पढ़ने के बाद इससे होने वाले फायदों के बारे में पता चल गया होगा, लेकिन अगर आपको अभी भी नहीं पता है कि ट्रैवल इंश्योरेंस से आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं, तो नीचे हमने आपको विस्तार से ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी से होने वाले फायदो के बारे में बताया है, जिसके बाद आप इस इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने और ना खरीदने का डिसीजन बिना किसी परेशानी के ले पाएंगे, तो चलिए जानते हैं.
समानों का फायदा
सोचिए कि अगर आप कहीं बाहर यात्रा कर रहे हैं, और उस दौरान कोई चोर आपकी कोई कीमती चीज या फिर आपका कोई सामान चुराकर भाग जाए, तो ऐसी स्थिति में अगर आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस ना हो, तो आपको उस समान से हाथ धोना पड़ेगा, लेकिन अगर आपके पास यह इंश्योरेंस होगा, तो कंपनी के द्वारा आपके हुए नुकसान की पूरी क्षतिपूर्ति की जाएगी, या फिर आपको आपका सामान वापस दिया जाएगा.
मेडिकल इमरजेंसी
शायद ही आप में से कोई यह चाहेगा, कि आप कहीं बाहर यात्रा कर रहे हो और आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी जैसे की चोट, एक्सीडेंट या फिर कोई भी मेडिकल इमरजेंसी जिससे कि आपको हॉस्पिटल में एडमिट होना हो ऐसी सिचुएशन आए, और आपका अच्छा खासा पैसा बर्बाद हो जाए. लेकिन अगर आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस है, तो आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह आपको आपकी यात्रा के दौरान 24/7 मेडिकल इमरजेंसी के समय होने वाले नुकसान पर क्षतिपूर्ति प्रदान करने हेतु तैयार रहता है.
यात्रा रद्द होने पर
कई बार आपके सामने ऐसी सिचुएशन आ जाती है, जैसे की मौसम खराब होना, हड़ताल होना, या फिर कुछ भी तकनीकी समस्या जिसके वजह से आपको अपनी यात्रा को रद्द करना पड़ता है, या फिर आपकी फ्लाइट या ट्रेन कैंसिल हो जाती है. तो ऐसे समय में अगर आपने ट्रैवल इंश्योरेंस लिया होता है, तो उस समय आपका टिकट और पासपोर्ट आदि पर लगने वाली लागत को कंपनी के तरफ से क्षतिपूर्ति की जाती है, जोकी काफी अच्छी बात हो जाती है.
होटल आदि बुकिंग करने पर
मान लीजिए कि आपको कहीं यात्रा करना है, और आपने पहले ही उस स्थान पर होटल या फिर रिजॉर्ट बुक कर रखा है. लेकिन किसी समस्या के वजह से आप वहां नहीं पहुंच पाते हैं, और अगर ऐसी स्थिति में आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं होता है, तो शायद वह आपके सारे पैसे बर्बाद हो जाएंगे. लेकिन ट्रैवल इंश्योरेंस के रहते ऐसा नहीं होगा, आप वह सारी रकम भी ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी के तरफ से क्षतिपूर्ति के रूप में वापस प्राप्त कर सकते हैं, जिससे कि आपके पैसे बच जाएंगे.
इन बातों पर करें गौर
-
पॉलिसी खरीदने के लिए सिर्फ ट्रैवेल एजेंट के मुताबिक बताए कवर लेने की न सोचें. जहां तक हो सके ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाएं और अपना ऑप्शन खुद चुनें.
-
अगर आप सस्ते ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के चक्कर में हैं तो ऐसा करने से बचें, क्योंकि हो सकता है कि वो आपकी जरूरतों के मुताबिक पर्याप्त न हो.
-
पॉलिसी कराने से पहले ये जरूर जान लें कि यात्रा में किसी तरह का बदलाव करने पर क्या आपका प्रीमियम रिफंड के योग्य होगा या नहीं.
नॉमिनी के बिना नहीं मिलेगी रकम
अगर रेल दुर्घटना होती है तो घायल हुए व्यक्ति, नॉमिनी या उसका उत्तराधिकारी बीमा क्लेम कर सकता है. ट्रेन एक्सीडेंट के 4 महीने के भीतर बीमा का दावा किया जा सकता है. आप इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में जाकर बीमा के लिए क्लेम फाइल कर सकते हैं.