Loading election data...

Bareilly: बरेली से लखनऊ का सफर हुआ आसान, सिर्फ दो घंटे में तय होगी दूरी, एक मार्च से ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार

Bareilly: उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन और लखनऊ जंक्शन के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का फैसला लिया गया है. रेलवे अफसरों ने ट्रैक पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. इससे बरेली से लखनऊ का 236 किलोमीटर का सफर ट्रेन से सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2023 8:25 PM

Bareilly: उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन और लखनऊ जंक्शन के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का फैसला लिया गया है. रेलवे अफसरों ने ट्रैक पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. इससे बरेली से लखनऊ का 236 किलोमीटर का सफर ट्रेन से सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा.

उत्तर रेलवे के ट्रैक पर सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और मेल ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. लेकिन पैसेंजर ट्रेन को 80 से 100 किमी प्रति घंटा चलाया जाएगा. इसके लिए ट्रायल पूरा हो चुका है. बरेली वाया शाहजहांपुर, हरदोई और लखनऊ रेल ट्रैक पर ट्रेनों की अधिकतम रफ़्तार 110 किमी प्रति घंटा थी. लेकिन रेल ट्रैक पर जगह-जगह काशन लगे थे. इस कारण काशन वाले ट्रैक पर ट्रेनों को 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा था.

ट्रैक पर भी होगा ट्रायल

जिसके चलते ट्रेन 3.30 घंटे से 4 घंटे में लखनऊ पहुंच रही थी. लेकिन अब बरेली-शाहजहांपुर और रोजा के बीच रेल ट्रैक को अपग्रेड किया जा चुका है. कुछ स्थानों पर सिग्नल का काम बाकी है. इसको फरवरी के अंत तक पूरा किया जाएगा. हालांकि शाहजहांपुर, सीतापुर और हरदोई के बीच 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल किया जा चुका है. बाकी ट्रैक पर भी ट्रायल होगा.

बरेली से दिल्ली के सफर का समय होगा कम
Also Read: बरेली में महिला की हत्या, डॉक्टर पति को चाकुओं से किया घायल, दवा लेने के बहाने आधी रात को घुसे थे बदमाश

बरेली से लखनऊ के बीच 130 किमी प्रति घंटा ट्रेन चलाने का ट्रायल पूरा हो गया है. इसके बाद दिल्ली वाया मुरादाबाद, बरेली-लखनऊ रेल रूट पर 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन होगा. स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रेनों की औसत रफ्तार बढ़ाने के लिए ट्रायल चल रहे हैं. जल्द सभी ट्रायल पूरे किया जाएगा.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version