कानपुर-अलीगढ़ आना- जाना आज से महंगा हुआ, चारपहिया वाहन से जाने वालों को नेवादा पर 140 रुपये का देना होगा टोल…
एनएचएआई ने नेवादा पर आज से टोल शुरू होने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वाया अलीगढ़ दिल्ली जाने के लिए जीटी रोड अब नेशनल हाईवे -34 के नाम से जाना जाएगा.पहले ये एनएच-91 था. आईआईटी से मंधना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है इसलिए अभी टोल रेट कम हैं
कानपुर : अलीगढ़ – कानपुर आने- जाने के लिए अब लोगों को अपनी जेब पहले से अधिक ढीली करनी पड़ेगी. शिवराजपुर के नेवादा टोल प्लाजा पर मंगलवार से सभी वाहनों पर टोल शुरू हो गया है. एनएचएआई ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.वाया अलीगढ़ दिल्ली जाने के लिए जीटी रोड अब नेशनल हाईवे -34 के नाम से जाना जाएगा.पहले ये एनएच-91 था. आईआईटी से मंधना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है इसलिए अभी टोल रेट कम हैं लेकिन जैसे वह भी तैयार हो जाएगा तो टोल रेट में और इजाफा किया जाएगा. पहले नेवादा पर बीती दो सितम्बर से टोल वसूली का फैसला किया गया था.
टोल पर 14 लेन से फास्टैग वाहन निकलेंगे
शिवराजपुर के नेवादा टोल प्लाजा पर आज से सभी वाहनों को टोल देना होगा. यहां वाहनों के निकलने के लिए 16 लेन बनाई गई हैं. 14 लेन से फास्टैग वाहन निकलेंगे जबकि अप-डाउन एक-एक लेन कैश की बनाई गई है.एनएच-34 का निर्माण पीएनसी इंफ्राटेक कम्पनी ने किया है. टोल प्लाजा वाहनों की कितनी भी भीड़ हो , यहां पर जाम नहीं लगेगा.दो को छोड़कर किसी लेन पर मैनुअल सिस्टम नहीं होगा. जिस भी लेन पर भीड़ की संभावना होगी, तत्काल उसी तरफ फास्टैग लेन इंटरचेंज होकर वाहनों को टोल लेने के बाद निकालने लगेंगी. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रशांत दुबे के मुताबिक इस हाईवे पर न तो जाम लगेगा और न ही किसी भी आपदा पर किसी को परेशानी होगी.
Also Read: IIT कानपुर : कबड्डी प्रतियोगिता में बेईमानी होने पर दंगल, विवाद के बाद जमकर मारपीट, दोनों टीमें हुईं बाहर…
ये होंगे टोल रेट
●कार, जीप वैन या हल्के वाहन सिंगल यात्रा 95 रुपये, अप-डाउन यात्रा 140 रुपये, मंथली पास 50 यात्राएं 3125, 20 किलोमीटर क्षेत्र के कामर्शियल वाहनों के लिए एक यात्रा 45 रुपये
● हल्के कामर्शियल वाहन, मिनी बस या हल्के गुड्स वाहन सिंगल यात्रा 150 रुपये., अप-डाउन 225, मंथली पास 5050, लोकल कामर्शियल वाहन 75 रुपये
● बस और ट्रक सिंगल यात्रा 315, अप-डाउन 475, मंथली 10580, लोकल वाहन 160 रुपये
● थ्री एक्सेल कामर्शियल वाहन सिंगल 345, अप-डाउन 520, मंथली 11540 , लोकल 175 रुपये
● एचसीएम या ईएमई या एमएवी (फोर टू सिक्स) सिंगल 500, अप-डाउन 745, मंथली 16590, लोकल 250 रुपये
● भारी बड़े वाहन (सात और उससे ऊपर एक्सेल ) सिंगल 605, अप-डाउन 910, मंथली 20200, लोकल वाहन 305 रुपये