पेड़ों को काट 16 एकड़ वनभूमि को बना डाला खेत

एक ओर ग्रामीण जंगलों को बचाने के लिए लगे हैं. दूसरी ओर कुछ लोग वनभूमि पर अतिक्रमण कर जुताई कर रहे हैं.पत्थलगड्डा प्रखंड की नावाडीह पंचायत के चीगीटांड़ में 16 एकड़ वनभूमि पर लगे पेड़ों को काट कर खेत बना दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2020 12:24 AM
  • अतिक्रमण : चतरा जिले के पत्थलगड्डा प्रखंड की नावाडीह पंचायत के चीगीटांड़ का है मामला

  • ग्रामीणों ने बीते साल सितंबर में ही की थी शिकायत, पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई

चतरा : एक ओर ग्रामीण जंगलों को बचाने के लिए लगे हैं. दूसरी ओर कुछ लोग वनभूमि पर अतिक्रमण कर जुताई कर रहे हैं.पत्थलगड्डा प्रखंड की नावाडीह पंचायत के चीगीटांड़ में 16 एकड़ वनभूमि पर लगे पेड़ों को काट कर खेत बना दिया गया है.

नावाडीह ग्रामीणों ने डीएफओ और उपायुक्त को इसकी जानकारी दे दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. ग्रामीण भोला दांगी, बालेश्वर दांगी, ब्रह्मदेव दांगी, राजदेव दांगी, दिनेश्वर दांगी व मुकेश दांगी ने 14 सितंबर 2019 को ही डीएफओ को आवेदन देकर शिकायत की थी.

आरोप लगाया था कि केदार महतो, राजदेव दांगी और उनके पुत्रों ने जबरन वन भूमि पर कब्जा कर लिया है. ये लोग अवैध तरीके से जंगल उजाड़ कर जोत-कोड़ कर रहे हैं. उक्त वनभूमि का खाता नंबर 216 व प्लॉट नंबर 805 है.

मुखिया मेघन दांगी, वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष दिनेश्वर राम और पंचायत समिति सदस्य राजेश दांगी ने भी आवेदन में वनभूमि पर कब्जा करने की सूचना दी थी. कार्रवाई नहीं होने के कारण उक्त लोगों का मनोबल बढ़ गया है.

वे लोग रात में ट्रैक्टर से वनभूमि पर जोत-कोड़ कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण गांव के अन्य जंगलों की भी कटाई व जोताई शुरू कर दी गयी है.

पूर्व में मिले आवेदन पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. रेंजर को वनभूमि पर कब्जा करनेवालों पर कार्रवाई करने को कहा गया है. वनभूमि पर किसी भी हाल में कब्जा नहीं होने दिया जायेगा.

– कालीकिंकर, डीएफओ

वन भूमि पर कब्जा करनेवालों के खिलाफ केस किया गया है. वनपाल द्वारा स्थल जांच करायी गयी था. इसके बावजूद वनभूमि की जुताई करना जघन्य अपराध है. कार्रवाई की जायेगी.

– अजय कुमार, रेंजर

Next Article

Exit mobile version