साल 2023 का आखरी महीने में टू-व्हीलर की जबरदस्त सेल, दिसंबर में 12 लाख से अधिक गाड़ियां बिकीं
हीरो मोटोकॉर्प दिसंबर 2023 में टू-व्हीलर बिक्री में सबसे आगे रही, जिसकी बिक्री 3,77,842 यूनिट रही. इसे होंडा ने 2,86,078 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर, और टीवीएस ने 2,14,988 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रखा.
भारतीय टू-व्हीलर बाजार में दिसंबर 2023 में 15.9% की वृद्धि दर्ज की गई. कुल बिक्री 12,11,966 यूनिट हुई, जो पिछले साल के दिसंबर महीने में हुई 10,45,052 यूनिट की बिक्री से अधिक है.
बाइक्स की बिक्री में 17.4% की वृद्धि
बाइक्स की बिक्री में 17.4% की वृद्धि हुई, जो 7,68,402 यूनिट से बढ़कर 9,00,883 यूनिट हो गई. स्कूटरों की बिक्री में 13.5% की वृद्धि हुई, जो 4,05,274 यूनिट से बढ़कर 4,61,083 यूनिट हो गई.
Also Read: Top 5 Best Mileage Bikes: सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 बाइकें
हीरो मोटोकॉर्प दिसंबर 2023 में टू-व्हीलर बिक्री में सबसे आगे रही
हीरो मोटोकॉर्प दिसंबर 2023 में टू-व्हीलर बिक्री में सबसे आगे रही, जिसकी बिक्री 3,77,842 यूनिट रही. इसे होंडा ने 2,86,078 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर, और टीवीएस ने 2,14,988 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रखा.
Also Read: Top-5 Off Roading Bikes: इन 5 ऑफ-रोडिंग बाइक्स के दीवाने है भारतीय युवा
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में भी वृद्धि
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में भी वृद्धि हुई, जो 12,621 यूनिट से बढ़कर 20,144 यूनिट हो गई. इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक 30,219 यूनिट के साथ सबसे आगे रही, जिसे टीवीएस आई-क्यूब 12,216 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर, और बजाज चेतक 10,323 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रखा.
टू-व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है
टू-व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है. सरकार की ओर से ईवी कंपनियों को दी जा रही मदद में कमी के बावजूद भी यह सेगमेंट मजबूत बना हुआ है. भारतीय टू-व्हीलर बाजार सालभर मांग वाला बाजार है. यही वजह है कि, घरेलू बाजार की गिनती सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में होती है. टू-व्हीलर की इतनी ज्यादा मांग के पीछे कई वजहें हैं, जिनमें रनिंग कॉस्ट और समय की बचत प्रमुख हैं.