धनबाद, प्रह्लाद बरनवाल/सुमन सिंह : जमीन के बदले नौकरी एवं मुआवजे की मांग कर रहे आदिवासी दंपती और उनका साथ दे रहे लोगों को शुक्रवार सुबह-सुबह पुलिस बल ने खदेड़ दिया. आदिवासी दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है. धनबाद जिले के बीसीसीएल एरिया वन में संचालित माइनप कंपनी में ये लोग 23 दिन से धरना दे रहे थे. कंपनी के साथ इनकी कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. शुक्रवार (15 दिसंबर) को उच्चाधिकारियों के आदेश पर मजिस्ट्रेट ने उन्हें कंपनी से बाहर कर दिया. बताया गया है कि ये लोग जमीन के बदले नियोजन एवं मुआवजा की मांग करते हुए माइनप कंपनी गेट के अंदर धरना पर बैठे थे. 12 घंटे पहले पुलिस ने इस दंपती को माइनप कंपनी को खाली करने का नोटिस भेजा था. इस नोटिस पर अमल करते हुए मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम वहां पहुंची. मेन गेट को तोड़कर पुलिस कंपनी के अंदर दाखिल हुई और धरना दे रहे दंपती को वहां से भगा दिया. अंदर से कई तीर-धनुष भी सुरक्षा बलों ने बरामद किए हैं. कार्रवाई के लिए भारी संख्या में अतिरिक्त जिला पुलिस बल के साथ-साथ सीआईएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया था. दंपती के पक्ष में 30-40 लोग आंदोलन कर रहे थे. इन सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया. आदिवासी दंपती मानो देवी तथा मनसा टुडू को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया और परिसर को आंदोलन कर रहे लोगों से मुक्त करा लिया गया.
Advertisement
जमीन के बदले नौकरी एवं मुआवजे की मांग कर रहे आदिवासी दंपती को माइनप कंपनी से खदेड़ा
कार्रवाई के लिए भारी संख्या में अतिरिक्त जिला पुलिस बल के साथ-साथ सीआईएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया था. दंपती के पक्ष में 30-40 लोग आंदोलन कर रहे थे. इन सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement