बेतला (लातेहार), संतोष कुमार. रांची-मेदिनीनगर मार्ग पर बेतला मोड़ पर दुबियाखाड़ में राजा मेदिनी राय की स्मृति में लगने वाले दो दिवसीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेले का शुभारंभ शनिवार से होगा. मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 32 वर्षों के बाद राजकीय मेला का दर्जा मिलने के बाद पहली बार इस राजकीय मेला का भव्य रूप देखने को मिलेगा. मेला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर करेंगे.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर करेंगे मेला का उद्घाटन
लातेहार जिला प्रशासन के अलावा राजा मेदिनी स्मृति न्यास ट्रस्ट सह मेला समिति द्वारा इसे भव्य रूप देने का भरपूर प्रयास किया गया है. मेला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर करेंगे, जबकि कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के अलावा कई जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. मेला स्थल पर मौजूद राजा मेदिनी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा.
Also Read: झारखंड : पलामू प्रमंडल के बेतला नेशनल पार्क मोड़ पर 11 फरवरी से लगेगा राजकीय मेला, ये है तैयारी
करोड़ों रुपये की परिसंपत्ति का होगा वितरण
आदिवासी विकास मेले में प्रशासन के द्वारा करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. जिला प्रशासन के द्वारा सभी विभागों के स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया है. मेला में आए लोगों को भरपूर लाभ मिल सके, इसका प्रयास किया गया है. प्रशासनिक पदाधिकारी व कमेटी के लोगों के अनुसार मेला को राजकीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
मेला के दौरान झारखंड के विभिन्न संस्कृतियों का संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देखने को मिलेगा. मेला समिति के लोगों के अनुसार मेला के दौरान झारखंड की कलाकृतियों को भी प्रस्तुत करने की योजना है. लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें जागरूक करने का भी प्रयास किया जाएगा.