धनबाद: आदिवासियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन, पीड़ित दंपती के पक्ष में जुटे लोग
मुराइडीह कालोनी निवासी आदिवासी दंपती मानो देवी तथा मनसा टुडू जमीन के बदले नियोजन एवं मुआवजा की मांग को लेकर सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार को बीसीसीएल द्वारा संचालित माइनोप आउटसोर्सिंग कंपनी के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया.
मुराइडीह कालोनी निवासी आदिवासी दंपती मानो देवी तथा मनसा टुडू जमीन के बदले नियोजन एवं मुआवजा की मांग को लेकर सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार को बीसीसीएल द्वारा संचालित माइनोप आउटसोर्सिंग कंपनी के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि दरिदा मौजा के सिंदवारटांड में बीसीसीएल के बरोरा तथा गोविंदपुर एरिया प्रबंधन द्वारा नियोजन मुआवजा दिये बगैर 220 एकड़ 81 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा कर आवास निर्माण करा दिया गया है और माइंस चलायी जा रही है. नियोजन-मुआवजा नहीं मिलने पर जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. इससे सिंदवारटांड से सैकड़ों लोगों ने पारंपरिक हथियार से लैस होकर जुलूस निकाला. लगभग चार घंटे के आंदोलन के बाद बाघमारा अंचल से सीआइ नरेंद्र कुमार सिंह, कर्मचारी, सब-इंस्पेक्टर अजय यादव धरनास्थल पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की.
वार्ता में 10 दिनों के अंदर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन दंपती ने 24 घंटे के अंदर जांच की मांग की. इस पर वार्ता विफल हो गयी. सीआइ ने अंचल कार्यालय में जमीन से संबंधित कागजात जमा करने को कहा है. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी था. मौके पर सीटू नेता राजू यादव, राजेंद्र मुर्मू, बिरसा हांसदा, मिथिलेश ठाकुर, अशोक कुमार, गौरव शर्मा, विनोद किस्कू, अनिल बास्की, मंतोष सोरेन, छोटू मुर्मू, रविलाल मुर्मू आदि थे.