झारखंड: सीआईएसएफ कैंप के पास विस्फोट से आदिवासी महिला घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस का बम विस्फोट से इनकार

ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की सुबह 5 बजे मंझली मरांडी के घर से अचानक जोरदार विस्फोट की आवाज आई. घर में रखे सामान तहस-नहस हो गये और इस दौरान महिला घायल हो गयी. घटना की सूचना पर ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह दल-बल के साथ गांव पहुंचे और महिला के घर के आसपास तहकीकात की

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 7:39 PM
an image

बोआरिजोर(गोड्डा): ललमटिया थाना अंतर्गत सीआईएसफ कैंप के समीप ईसीएल के पुराने क्वार्टर में सुबह विस्फोटक पदार्थ के फटने से 40 वर्षीया मंझली मरांडी घायल हो गयी. ग्राम पहाड़पुर की रहने वाली मंझली मरांडी के घायल हो जाने पर स्थानीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. चिकित्सक के मुताबिक महिला के एक पैर को काफी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने बम विस्फोट से इनकार किया है.

अचानक जोरदार विस्फोट की आयी आवाज

ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की सुबह 5 बजे मंझली मरांडी के घर से अचानक जोरदार विस्फोट की आवाज आई. घर में रखे सामान के परखच्चे उड़ गये और इस दौरान महिला घायल हो गयी. घटना की सूचना पर ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह दल-बल के साथ गांव पहुंचे और महिला के घर के आसपास तहकीकात की और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक के बाद बोले नीति आयोग के सदस्य ‍वीके पॉल, शुरू होंगे आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम

ईसीएल के पुराने क्वार्टर में रहती थी महिला

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला कई वर्षों से ईसीएल के सीआईएसएफ कैम्प के पास पुराने क्वार्टर में वर्षों से रह रही थी. महिला का पति रामलाल ईसीएल कर्मी के रूप में काम करता था. पति की मृत्यु के बाद महिला क्वार्टर में ही रहती थी. महिला बैट्री आदि सामान कबाड़ के रूप में भी जमा करती थी.

Also Read: ED व CBI के बहाने केंद्र सरकार पर बरसे झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, बाबूलाल मरांडी पर भी साधा निशाना

जांच के बाद ही होगा स्पष्ट

महागामा के एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने कहा कि विस्फोट की घटना हुई है. किस वजह से हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरी जांच होने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.

बैट्री के विस्फोट होने से महिला घायल

ललमटिया के थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आदिवासी महिला विस्फोट से घायल हुई है. महिला के घर से तार एवं बैट्री के कुछ सामान बरामद हुए हैं. महिला कबाड़ के सामान को चुनकर जमा रखती थी. प्रथम दृष्टया मामला बैट्री के विस्फोट होने से ही महिला का घायल होना प्रतीत होता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

Exit mobile version